IND vs AUS: रोमांचक फाइनल मैच में गरजे विराट-सूर्या, ऑस्ट्रेलिया को आखिरी मैच में 6 विकेट से हरा कर सीरीज पर जमाया कब्जा

By Akash Ranjan On September 25th, 2022
IND vs AUS: रोमांचक फाइनल मैच में गरजे विराट-सूर्या, ऑस्ट्रेलिया को आखिरी मैच में 6 विकेट से हरा कर सीरीज पर जमाया कब्जा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज रविवार यांनी 25 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium Hyderabad) में खेला गया। दोनों ही टीमें एक-एक जीत के साथ इस सीरीज में बराबरी पर थी। वही, इस मैच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत का पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना कर मैच जीत लिया। इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया है।

ऑस्ट्रेलिया की पारी, 20 ओवर 186/7

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मैच (IND vs AUS) में 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ग्रीन ने 21 गेंदों का सामना किया और 7 चौके-3 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बन बैठे। वहीं, कैमरन ग्रीन के बाद टिम डेविड ने भी अर्धशतक जमाया। उन्होंने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

यह उनके करियर का पहली फिफ्टी भी थी। उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया और 4 छक्के-2 चौके की मदद से 54 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के मुकाबले में कंगारू टीम को पहला झटका कप्तान आरोन फिंच के रूप में लगा जो मात्र 7 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बन बैठे।

फिर लाइव मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के साथ बेईमानी हो गई। थर्ड अम्पायर द्वारा उन्हें बेईमानी से आउट करार दिया गया। 7.4 ओवर में चहल गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी गेंद पर मैक्सवेल रन चुराने की कोशिश में थे लेकिन अक्षर ने थ्रो फेंका और अचानक कार्तिक द्वारा स्टंपिंग की अपील की गई। मैक्सवेल मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए।

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के पवेलियन लौटने के बाद स्टीव स्मिथ का विकेट गिरा जो इस मैच (IND vs AUS) में मात्र 9 रन बनाकर चहल का शिकार बने। फिर जोश इंगलिस को अक्षर पटेल ने चलता किया जो 22 गेंदों में 3 चौके की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैथ्यू वेड को भी अक्षर ने 1 रन पर चलता किया।

भारतीय पारी, 19.5 ओवर में 187/4

लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत की, हालांकि ये सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत टीम को नहीं दिला सके। लोकेश राहुल पहले ओवर में ही 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल ने हवाई फायर किया, जिस पर दूरी नहीं मिली। गेंद काफी ऊंचा था, लेकिन विकेट कीपर मैथ्यू वेड ने सावधानी से पकड़ा और एक मुश्किल कैच को आसान बनाया।

पहली विकेट के बाद रोहित ने तेज अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन वह अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए। रोहित और विराट के बीच दूसरे विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई, रोहित शर्मा 17 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हुए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ पहले संभलकर बल्लेबाजी की और शुरूआती झटकों से टीम को उबारा।

सूर्यकुमार यादव ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने 29 गेंदों में ये हाफ सेंचुरी लगाई। सूर्यकुमार यादव 69 रन बनाकर आउट हुए। यादव ने 36 गेंदों में खेली इस अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने विराट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय (104 रन) की साझेदारी की।

Tags: टी20 सीरीज, भारत और ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,