IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मैच अभ्यास मैच की तरह होगा रद्द? जानें सीरीज डीसाईंडर मैच की मौसम रिपोर्ट

By Akash Ranjan On September 23rd, 2022
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मैच अभ्यास मैच की तरह होगा रद्द? जानें सीरीज डीसाईंडर मैच की मौसम रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज़ का आग़ाज़ बीते 20 सितंबर से हो चुका है. जिसके पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेज़बान टीम इंडिया को मोहाली में 4 विकेट से हरा दिया था। वहीं अब सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन (Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur) में खेला जाएगा। जोकि भारत के लिए डू और डाई मुकाबला साबित होने वाला है।

भारत यह मुकाबला किसी भी हाल में जीतकर सीरीज़ में बना रहना चाहेगी, जबकि दूसरी ओर कंगारू सीरीज़ का दूसरा मुकाबला भी जीतकर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेंगे। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले इस रोमांच से भरपूर मुकाबले की मौसम रिपोर्ट क्या कहती है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरे मैच की मौसम रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दूसरा टी20 नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur) में खेला जाएगा। मंगलवार को तापमान अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। साथ ही हवा 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि उमस 86 प्रतिशत रह सकती है।

नागपुर का मौसम मैच के अनुकूल नहीं है। शुक्रवार को बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत है। खैर, टिकट्स और फैंस का इस पर कोई असर नहीं है। टिकट्स बिक चुके हैं और लोगों का क्रेज इस मैच को लेकर बहुत ज्यादा है। अगर गुरुवार को तेज बारिश हुई तो भी परेशानी बढ़ेगी, और मैच के समय तो बारिश की संभावना बनी रहेगी। टीम इंडिया के लिहाज से ये मैच होना जरुरी है, क्योंकि इसे जीतकर ही भारत सीरीज जीतने की उम्मीदों को बचाए रख सकेगी।

मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, एडम ज़म्पा, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, एश्टन एगर।

Tags: टी20 सीरीज, भारत और ऑस्ट्रेलिया, मौसम रिपोर्ट, विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन,