IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा हाई वोल्टेज T20 मैच शुक्रवार को, जानिए कब-कहां और फ्री में कैसे देखें LIVE स्ट्रीमिंग

By Akash Ranjan On September 22nd, 2022
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा हाई वोल्टेज T20 मैच शुक्रवार को, जानिए कब-कहां और फ्री में कैसे देखें LIVE स्ट्रीमिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज़ का आग़ाज़ बीते 20 सितंबर से हो चुका है. जिसके पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेज़बान टीम इंडिया को मोहाली में 4 विकेट से हरा दिया था। वहीं अब सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur) में खेला जाएगा। जोकि भारत के लिए डू और डाई मुकाबला साबित होने वाला है।

भारत यह मुकाबला किसी भी हाल में जीतकर सीरीज़ में बना रहना चाहेगी, जबकि दूसरी ओर कंगारू सीरीज़ का दूसरा मुकाबला भी जीतकर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेंगे। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले इस रोमांच से भरपूर मुकाबले का लुत्फ आप कब और कहां उठा सकते हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

26वीं बार है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 फॉर्मेट में आमने सामने होगी। इससे पहले हुए मुकाबलों में 13 बार भारत और 10 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि मेज़बान भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें दोनों देशों की टीम के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा इस बात की पूरी संभावना है। वहीं पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम होने वाले इस रोमांचक मुकाबले में पलटवार ज़रूर करना चाहेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का दूसरा मैच कब और कहाँ खेला जायेगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का दूसरा टी20 मैच 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का दूसरा मैच कितने बजे से खेला जायेगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मैच में टॉस शाम 7 बजे और 7:30 से खेल शुरु होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का लाइव प्रसारण कहा देंखे?

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पॉट्स नेटवर्क के चैनल पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस सीरीज का आंनद आप डीडी स्पोर्ट्स पर ले सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी और इसके लिए आपको सब्स्क्रिप्शन लेना होगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज स्कॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, एस्टोन अगर, कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एडाम जेम्पा, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस।

Tags: भारत और ऑस्ट्रेलिया,
Exit mobile version