IND vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप में हुंकार भरने कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप के आखिरी मुकाबले में करते नज़र आएंगे 3 बड़ा बदलाव

By Twinkle Chaturvedi On September 8th, 2022

रोहित शर्माः एशिया कप 2022 (ASIA CUP) के सुपर-4 राऊंड का पांचवा मुकाबला भारत (INDIA) और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) के बीच 8 सिंतबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (DUBAI INTERNATIONAL STADIUM) में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने अपना पिछला मुकाबला श्रीलंका (SRILANKA) से 6 विकटों से हारा था। जिसके बाद टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पूरा पानी फिर गया।  भारत ने इस मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम दोनों में ही अपना इंटेट नहीं दिखाया जो उनसे उम्मीद थी।

भारतीय टीम अगर यह मैच जीत भी गई तब भी वह फाइनल की ओर शायद की प्रवेश कर पाए। लेकिन यह मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बहुत तैयारी करवा सकता हैं। रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) इस मुकाबले में तीन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका देकर विश्व कप के लिए टेस्ट करते दिखाई देंगे। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-

1. दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) भारतीय टीम से सबसे पुराने खिलाड़ी हैं। जब से उन्होने टीम में वापसी की हैं तब से ही वो अपना शानदार फॉर्म दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। एशिया कप 2022 में दिनेश कार्तिक सिर्फ दो ही मुकाबले खेलते हुए दिखाई दिए हैं। जिसमें पहले मुकाबले में कीपिंग तो करते दिखें लेकिन बल्लेबाजी में मैदान पर उनको ज्यादा समय नहीं मिला। फिर दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत के होने से उन्हें विकेटकीपिंग नहीं मिली। और उनकी बल्लेबाजी भी नहीं आई।

इन 2 मैचों के बाद कार्तिक को टीम से ड्राप कर दिया गया। ऋषभ पंत (RISHABH PANT) के होने से कार्तिक को बाहर बैठना पड़ा। लेकिन ऋषभ पंत भी अपना शानदार खेल दिखाने में नाकामयाब हैं। सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ बेतुका शॉर्ट खेलकर अपना विकेट खोते दिखे थे। अब कप्तान रोहित शर्मा को दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी को आखिरी मैच में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं।

2. रवि बिश्नोई

युवा भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई (RAVI BISHNOI) एशिया कप में अब तक सिर्फ एक मैच खेलते हुए नजर आए। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में उन्होने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। लेकिन फिर श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ड्राप कर दिया गया। रवि बिश्नोई की जगह दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R ASHWIN) को प्लेइंग 11 में जगह मिली थी।

इस एशिया कप में भारत की गेंदबाजी ने मैच हराने का काम किया हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को इससे सबक लेकर एक बेहतर टीम तलाश करने की जरूरत हैं। रवि बिश्नोई अच्छे नजर आए हैं। कप्तान रोहित शर्मा को उन्हें और मौका देकर भुनाना चाहिए। अगर वो अच्छा करते नजर आते हैं तो विश्व कप की टीम में एक विकल्प बन सकते हैं।

3. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल (AXAR PATEL) जिस तरह के फॉर्म में थे उनकी जगह मेन टीम में बनती थी। लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के लिए चुना गया। फिर बाद में रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद उन्हें जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया। अब एशिया कप का सिर्फ एक ही मुकाबला बचा हैं। ऐसे में अक्षर पटेल को एक मौका जरूर मिलना चाहिए अपनी काबिलियत को दिखाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) की जगह अक्षर पटेल को मौका देते हुए नजर आ सकते हैं।

एशिया कप के बाद भारत आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज खेलेगी। अगर अक्षर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हुए तो वह इन सीरीजों का हिस्सा बन सकते हैं। और विश्व कप की टीम में भी अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं। जडेजा की टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वापसी इस वक्त मुश्किल दिखाई दे रही हैं। रोहित शर्मा को ऐसे में हार्दिक पांड्या के अलावा एक और ऑलराऊंडर खिलाड़ी को भुनाने की जरूरत हैं। अक्षऱ पटेल भारत के लिए बडे मैच विनर बनते हुए नजर आ सकते हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

Tags: अक्षर पटेल, एशिया कप 2022, दिनेश कार्तिक, भारत बनाम अफगानिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम, रवि बिश्नोई, रोहित शर्मा,
Exit mobile version