IND vs IRE: आयरलैंड दौरे के आखिरी मुकाबले में ये 3 खिलाड़ी बने मैच विनर, इंग्लैंड दौरे के लिए जगह की पक्की

By Twinkle Chaturvedi On June 29th, 2022
IND vs IRE: दीपक हुड्डा समेत ये 3 खिलाड़ी बने आज के मैच के हीरो, टीम में अपनी जगह की पक्की

दीपक हुड्डाः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) आयरलैंड (IRELAND) के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलने जा रही हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 7 विकटों से जीत प्राप्त की थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 28 जून को डबलिन (DUBLIN) में खेला जा रहा हैं। कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रनों का लक्ष्य आयरलैंड को दिया था।

भारत की कमजोर गेंदबाजी के आगे आयरलैंड लक्ष्य का पीछा करती हुई दिख रही थी। लेकिन टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मुकाबले में जीत के साथ सीरीज को 2-0 से जीत लिया हैं। तीन ऐसे कारण रहे जिसने आज भारत को मैच और सीरीज जीतवा दी हैं। आइए आपको बताते हैं-

1. दीपक हुड्डा की शतकीय पारी

Deepak Hooda Slams 55-ball Century Against Ireland In 2nd T20I | Cricket News

दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) ने सीरीज के पहले मैच में ओपनर के रूप में रितुराज गायकवाड़ की जगह टीम में एंट्री ली थी। पहले मैच में दीपक ने अपने बल्ले से चमकते हुए 47 रनों की पारी खेली थी। आज भारत के लिए दीपक हुड्डा तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, क्रिज पर आते ही दीपक ने अपने बल्ले को घुमाना जो शुरू किया वो खत्म ही नहीं हुआ।

दीपक ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। यह शतक दीपक का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक था साथ ही साथ वो मात्र चौथे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अंतराष्ट्रीय टी-20 में शतक जड़ा हैं। दीपक हुड्डा भारत के आज के मैच और सीरीज जीतने के पीछे सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं।

दीपक हुड्डा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी मौका मिल सकता हैं। दीपक बल्ले के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। ऐसे में भारत के लिए दीपक हुड्डा सबसे बड़े विकल्प और मैच विनर बनने की काबिलियत रखते हैं।

2. संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी

India vs Ireland: Sanju Samson hits maiden T20I fifty in comeback match in Dublin - Sports News

संजू सैमसन (SANJU SAMSON) की पारी ने आज भारत को मैच जितवाने में काफी बड़ी मदद की हैं। संजू सैमसन ने बड़े समय बाद भारतीय टीम में वापसी की और वापसी करते ही अपने करियर का पहला अर्धशतक और टीम को मैच जीतवाने में बड़ी भूमिका निभाई हैं। आज संजू सैमसन ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 42 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली हैं।

संजू की पारी ने भारत को अच्छी शुरूआत दी, जिसके बदौलत भारत 225 के स्कोर पर पहुंच पाई। संजू सैमसन को टीम में काफी समय से मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन आज उन्होंने मिले मौकों को पूरी तरह से अपने पक्ष में किया हैं। संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं और अगर सब अच्छा रहा तो आगामी टी-20 विश्व कप 2022 में संजू खेलते दिखाई दे सकते हैं।

3. उमरान मलिक का आखिरी ओवर

Image

आईपीएल से मशहूर हुए भारतीय खिलाड़ी उमरान मलिक (UMRAN MALIK) को आयरलैंड दौरे में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। डेब्यू मैच उतना खास नहीं रहा था उसमें उमरान ने भारत के लिए मात्र 1 ही ओवर डाले थे। उमरान सीरीज के दूसरे मैच का भी हिस्सा थे। आज उमरान ने ठीक-ठाक गेंदबाजी की हैं। उमरान ने आज अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला विकेट भी अपने नाम कर लिया हैं।

भारत की कमजोर गेंदबाजी के आगे आयरलैंड लक्ष्य के करीब पहुंच ही चुकी थी। आयरलैंड को आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे। उमरान ने भारत के लिए आखिरी ओवर डाले, कुछ चौके लगे लेकिन शानदार गेंदबाजी करते हुए उमरान ने 4 रनों से भारत को मैच जीतवा दिया हैं। उमरान मलिक को आज के मैच का हीरों बोलना गलत नहीं होगा।

Tags: उमरान मलिक, दीपक हुड्डा, भारत बनाम आयरलैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या,