IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारतीय टीम के लिए बनायी सबसे कड़कदार प्लान, विकेट चटकाने के लिए किया पीठ के पसीने का इस्तेमाल

By Twinkle Chaturvedi On July 2nd, 2022
IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारतीय टीम के लिए बनायी सबसे कड़कदार प्लान, विकेट चटकाने के लिए किया पीठ के पसीने का इस्तेमाल

जेम्स एंडरसनः  भारत (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच पिछले साल खेली गयी टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 1 जुलाई से एडजेब्सटन (EDGBASTON) में खेला जा रहा हैं। पहले दिन में भारत की शुरूआत थोड़ी खराब जरूर हुई थी। लेकिन ऋषभ पंत (RISHABH PANT) और रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) की शानादर बैटिंग ने भारत को मजबूत पक्ष में रखा। आज 2 जुलाई टेस्ट मैच का दूसरा दिन हैं। आज भारत ने बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में 416 रन बना लिए हैं।

भारत की तूफानी बल्लेबाजी के आगे इंग्लैंड के गेंदबाज का सिर चकराने लगा था। इसके जवाब में इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन (JAMES ANDERSON) और स्टुअर्ट ब्राड (STUART BROAD)  रिवर्स स्विंग पाने के लिए पीठ के पसीने का इस्तेमाल करने लगे।

इस कारण जेम्स एंडरसन और ब्रॉड ने किया पीठ के पसीने का इस्तेमाल

Sky Sports Cricket Podcast: Will James Anderson and Stuart Broad play together for England? | Cricket News | Sky Sports

कोरोना काल से पहले गेंदबाज रिवर्स स्विंग पाने के लिए गेंद के हिस्से को चमकदार बनाने के लिए सलाईवा का इस्तेमाल किया करते थे। लेकिन जब से कोरोना ने कदम रखा इस पर बैन लगा दिया गया हैं। रिवर्स स्विंग तेज गेंदबाजों के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक वेरिएशन हैं। अमूमन हर बल्लेबाज इस पढ़ने में असफल ही रह पाता हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए पीठ के पसीने का इस्तेमाल किया हैं। वहीं आपको बता दें कि इंग्लैंड में इस वक्त ठंड का माहौल हैं जिसके कारण खिलाड़ियों के माथे पर ज्यादा पसीना नहीं आ रहा हैं।

इसीलिए जेम्स एंडरसन (JAMES ANDERSON) और स्टुअर्ट ब्राड (STUART BROAD) ने रिवर्स स्विंग पाने के लिए पीठ के पसीने का इस्तेमाल किया। लेकिन जेम्स एंडरसन और ब्रॉड ये रिवर्स स्विंग उतनी काम नहीं आ पाई। भारत ने पहली इनिंग में अपना स्कोर 416 रन कर लिया हैं। भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने क्रिज पर आते ही स्टुअर्ट ब्राड की खूब पिटाई भी की थी।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ की हैं धमाकेदार शुरूआत

Jasprit Bumrah to lead India

आज ही भारत ने अपनी पहली इनिंग शानदार तरीके से खत्म की हैं। इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी में पारी की शुरूआत करते ही भारतीय टीम आक्रमक तरीके से दिखी हैं। भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के शुरूआती दो विकेट लेकर काफी ज्यादा परेशानी में डाल दिया हैं। खेल को अभी बारिश के कारण रोक दिया गया हैं। इंग्लैंड इस वक्त 3 विकेट के नुकसान पर 60 रन पर हैं। क्रिज पर जो रूट और जॉनी बैरेस्टो मौजूद हैं।

Tags: जसप्रीत बुमराह, जेम्स एंडरसन, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, स्टुअर्ट ब्रॉड,