पाकिस्तान में शुरू हुआ “खूनी खेल” इमरान खान पर सरेआम इस शख्स ने चलाई गोली, कहा- “वो लोगों को गुमराह करता हैं”

By Twinkle Chaturvedi On November 3rd, 2022
पाकिस्तान में शुरू हुआ खूनी खेल, इमरान खान पर सरेआम इस शख्स ने चलाई गोली, कहा- "वो लोगों को गुमराह करता हैं"

पाकिस्तान (PAKISTAN) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (IMRAN KHAN) के साथ एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो चुका हैं। इमरान खान अपनी राजनीतिक पार्टी के लिए मोर्चा निकालते हुए नजर आ रहे थे जिसका आज सातवां दिन था. आज उनका यह मोर्चा इस्लामाबाद जाने के लिए निकला था। दरअसल इमरान खान पाकिस्तान में जल्द से जल्दी नए चुनाव की मांग कर रहे हैं।

और अपनी डिमांड को लोंगो को बताने के लिए वह मोर्चा निकाल रहे हैं। लेकिन यह मोर्चा उन पर ही भारी पड़ चुका हैं। इस मोर्च के दौरान एक शख्स ने उन पर गोली चला दी, रिपोर्ट के मुताबिक इमरान अभी सही सलामत हैं। लेकिन अब इस मामले में उनको गोली मारने वाले शक्स का बयान सामने आ चुका हैं।

इमरान खान को गोली मारने वाले शख्स का बयान आया सामने

इमरान खान को गोली लगे कुछ घंटे बीत चुके हैं। इस घटना के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तुरंत जांच की मांग भी कर दी है। पाकिस्तानी पुलिस ने इमरान पर गोली से हमला करने वाले शख्स को गिरफ्त में ले लिया है। गिरफ्त में आने के बाद उन्होने खुलासा किया हैं कि इमरान खान लोगों को गुमराह करते हैं इसलिए उन्होने उन पर गोली चलाई हैं। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मिर द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में उस शख्स ने कहा हैं कि-

“मैं उसे खत्म करना चाहता था क्योंकि वह (इमरान खान) लोगों को गुमराह कर रहा था। मैंने उसे गोली मारने की कोशिश की और किसी को नहीं। मैंने फैसला तब किया जब वह लाहौर से चले गए। मैंने अकेले अभिनय किया, कोई और शामिल नहीं है”

कथित शूटर को पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में यह कहते हुए सुना गया था।

इमरान  समेत 4 लोगों को लगी हैं चोट

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के लीडर फवाद चौधरी के अनुसार इमरान खान को उनके पैर में चोट लगी हैं, साथ ही उन्होने बताया हैं कि 3 और लोगों को भी इस घटना के दौरान चोटें आई हैं। इस पार्टी के सीनियर लीडर फैजल जावेद भी जख्मी हैं उनको भी गोली लगने की खबर सामने आ रही हैं। इमरान खान के ऊपर हुए इस अटैक के बाद वापस से पाकिस्तानी की राजनीति में खूनी खेल देखने को मिल रहे हैं।

ऐसा पहली बार नहीं हैं जब पकिस्तान में राजनिति के चलते ऐसा खूनी खेल खेला गया हो। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनाजीर भुटो की भी एक रैली के दौरान हत्या हुई थी, आज उनके बेटे पाकिस्तान के मौजूदा सरकार में विदेश मंत्री के रूप में कार्यरत हैं जिनके विपक्ष में इमरान खान मोर्चा निकालते हुए नजर आ रहे हैं।

Tags: इमरान खान, पाकिस्तान,