भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप में हार पर भड़कीं पूर्व कप्तान, अगले कप्तान को लेकर भी दिया बड़ा बयान

By Shadab Ahmad On April 4th, 2022
भारतीय टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा (ANJUM CHOPRA) ने महिला विश्व कप में टीम को मिली हार पर काफी नाखुश दिखीं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम कभी जीतने के लिए खेली ही नहीं। उन्होंने टीम का कप्तान बदलने और नए तरीके से खेलने की सलाह दी है। आइए जानते हैं किस को कप्तान बनाने की कही है बात…

विश्व कप में दावेदार की तरह कभी नहीं खेली भारतीय टीम

भारतीय टीम की महिला विश्व कप में शर्मनाक हार पर बुरी तरह से भड़की पूर्व कप्तान

पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा (ANJUM CHOPRA) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि भारतीय टीम कभी भी दावेदार के रूप में नहीं खेली। सिर्फ भारत ही एक ऐसी टीम थी, जिसको विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड (NEWZELAND) में सीरीज खेलने का मौका मिला इसके बाद भी टीम कोई लाभ नहीं उठा पाई।

उन्होंने कहा कि चार सेना देश इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA), न्यूजीलैंड (NEWZELAND) और ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) किसी एक से टीम जीत नहीं पाई। न्यूजीलैंड (NEWZEALAND) के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला तो बिल्कुल ही गलत था। उन्होंने कहा ऐसा कभी नहीं लगा कि भारतीय टीम विश्वकप में दावेदार हो। इसके लिए सबको टीम के साथ स्टॉफ तक के लोगों को पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी।

हमनप्रीत कौर को बनाया जाए कप्तान

भारतीय टीम की महिला विश्व कप में शर्मनाक हार पर बुरी तरह से भड़की पूर्व कप्तान

पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा (ANJUM CHOPRA) ने अपने बयान में कहा कि यह बदलाब का समय है। मिताली राज (MITHALI RAJ) ने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है लेकिन यह तय है कि वो अगला विश्व कप नहीं खेलेंगी। अब यह बदलाव लाने का सही समय है।  कप्तानी के रूप में हमनप्रीत कौर (HAMANPREET KAUR) से बेहतर विकल्प कोई और नहीं है। स्मृति मंधाना का नाम भी इस दौड़ में शामिल है लेकिन अभी वो 33 साल की हमनप्रीत कौर (HAMANPREET KAUR) से 8 साल की छोटी हैं।

अंजुम चोपड़ा ने कहा कि लंबे समय तक हमनप्रीत (HAMANPREET KAUR) की पहचान एक कप्तान के रूप में रही है और वो मौजूदा समय में टी 20 फार्मेट की कप्तान भी है। आप किस तरह से उसकी अनदेखी कर सकते हैं। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) रही हैं। आप उम्मीद के साथ कप्तानी नहींं सौंप सकते। आपने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) या रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA)को उम्मीद के साथ कप्तानी नहीं सौंपी थी।

Tags: अंजुम चोपड़ा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर,