ICC T20 RANKING: आईसीसी ने जारी की महिला टीमों की ताजा टी-20 रैकिंग, यह खिलाड़ी बनी नंबर-1 तो भारत के दो खिलाड़ियों ने मारी टॉप-5 में एंट्री

By Twinkle Chaturvedi On July 26th, 2022
ICC T20 RANKING: आईसीसी ने जारी की महिला टीमों की ताजा आईसीसी टी-20 रैकिंग, यह खिलाड़ी बनी नंबर-1 तो भारत के दो खिलाड़ियों ने मारी टॉप-5 में एंट्री

इंटरनेशनल क्रिकेट काऊंसिल (ICC) ने महिला क्रिकेट टीम की ताजा आईसीसी टी-20 रैकिंग जारी कर दी हैं। आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) टीम की कप्तान खिलाड़ी मेग लेनिंग (MEG LANING) ने अपनी ही टीम की खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 की खुर्सी पर कब्जा किया हैं। वहीं इस आईसीसी टी-20 रैकिंग में भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) की दो खिलाड़ियों ने टॉप-5 में जगह बनाई हैं। आइए आपको आईसीसी की ताजा जारी की गई रैकिंग के बारे में बताते हैं-

मेग लेनिंग ने आईसीसी टी-20 रैकिंग में पकड़ी नंबर-1 की खुर्सी

आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान व खिलाड़ी मेग लेनिंग ने हाल ही में आयरलैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन किया हैं। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मेग लेनिंग (MEG LANING) 2 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी थी। उनका इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी हैं।

इन्हीं शानदार पारियों के दम पर मेग लेनिंग ने आईसीसी टी-20 रैकिंग में 731 पाइंट्स हासिल कर नंबर-1 बल्लेबाज बन गई हैं। वहीं 728 पाइंट्स के साथ आस्ट्रेलिया टीम की खिलाड़ी बेथ मूनी हैं। मेग ने अपनी टीम की ही खिलाड़ी बेथ को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 की पोजिशिन अपने नाम की हैं। आस्ट्रेलिया की महिला टीम आईसीसी टी-20 टीम रैकिंग में पहले पायदान पर विराजमान हैं।

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टॉप-5 में मारी एंट्री

भारतीय महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA)और शेफाली वर्मा (SHEFALI VERMA) ने जारी की गई आईसीसी टी-20 रैकिंग में टॉप-5 में एंट्री मारी हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया हैं। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला में शेफाली ने 155 रन तो वहीं स्मृति ने 104 रन बनाए हैं। इसी प्रदर्शन के बल पर शेफाली आईसीसी टी-20 रैकिंग में चौथे और स्मृति पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। भारतीय टीम और आस्ट्रेलिया जल्द ही कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना जलवा बिखेरते नजर आने वाली हैं।

Tags: आईसीसी टी-20 रैकिंग, आस्ट्रेलिया महिला टीम, भारतीय महिला टीम, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना,