ICC TEST RANKING: 175 रनों की पारी का रविंद्र जडेजा को हुआ फायदा बने नम्बर 1, जानिए किस स्थान पर हैं भारतीय खिलाड़ी

By Aditya tiwari On March 9th, 2022

टेस्ट क्रिकेट की 2 बड़ी सीरीज खेली जा रही है. जहाँ पर पहली सीरीज में श्रीलंका और भारत आमने-सामने हैं, तो वहीं दूसरी सीरीज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है. इसी बीच अब आईसीसी (ICC) ने नई टेस्ट रैंकिग जारी कर दी है. जिसमें रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को बड़ा फायदा हुआ है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियो को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

ICC की जारी टेस्ट रैंकिग में विराट कोहली को हुआ बड़ा फायदा

विराट कोहली

बल्लेबाजो की रैकिंग में अभी भी पहले स्थान पर मार्नस लाबूशेन नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरा स्थान जो रूट (JOE ROOT) के पास बरकरार है. तीसरे स्थान पर जहाँ स्टीव स्मिथ तो वहीं चौथे नंबर पर केन विलियमसन नजर आ रहे हैं. वहीं दिग्गज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को 2 स्थान का फायदा हुआ हैं, जिसके कारण वो अब 5वें नंबर पर आ गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने अपना छठा स्थान बरकरार रखा है.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (RISHABH PANT) को बड़ा फायदा हुआ वो अब टॉप 10 में आ गए हैं. जबकि ट्रेविस हेड को 2 स्थान का नुकसान हुआ है, जिसके कारण वो अब 7वें स्थान पर आ गए हैं. पाकिस्तान के अजहर अली, ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और भारत के रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) की बल्लेबाजी रैंकिग में भी बड़ा सुधान देखने को मिला है. वहीं मंयक अग्रवाल, डेविड वॉर्नर, फवाद आलम और आबिद अली को भी नुकसान उठाना पड़ा है.

गेंदबाजी रैंकिग में रविंद्र जडेजा का हुआ बड़ा नुकसान

रविंद्र जडेजा

जबकि गेंदबाजी रैंंकिग की बात करें तो नंबर 1 पर पैट कमिंस बने हुए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) की जगह मजबूत हो गई हैं. रविंद्र जडेजा को बड़ा फायदा हुआ हैं वो अब रैंकिग में 3 स्थान के फायदे के साथ 17वें स्थान पर नजर आ रहे हैं. इस बीच जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने टॉप 10 में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं जोश हेजलवुड को बड़ा नुकसान हुआ है वो अब 9वें स्थान पर पंहुच गए हैं.

मोहम्मद शमी और नाथन लियोन को भी गेंदबाजों की रैंकिग में नुकसान हुआ है. ऑलरांउडरों की रैंकिग में अब बड़ा बदलाव देखने को मिला. जहाँ पर अब रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) पहले स्थान पर आ गए हैं. वहीं जेसन होल्डर दूसरे तो अश्विन तीसरे स्थान पर नजर आ रहे हैं. जबकि पैट कमिंस (PAT CUMMINS) और मिचेल स्टार्क को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है.

PICTURE CREDIT ICC

PICTURE CREDIT ICC

Tags: आईसीसी, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली,