ICC ने जारी की नई टेस्ट रैंकिंग, जसप्रीत बुमराह को हुआ बहुत बड़ा फायदा, वहीं विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को हुआ नुकसान

By Aditya tiwari On March 16th, 2022
ICC

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद आईसीसी (ICC) ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है. जिसमें कुछ बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं. इस दौरान जहाँ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) को बहुत बड़ा फायदा मिला तो वहीं दिग्गज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और रविंद्र जडेजा को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. जबकि श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को भी बहुत बड़ा फायदा मिला है.

ICC की टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को हुआ बड़ा नुकसान

VIRAT KOHLI

बल्लेबाजी में आईसीसी (ICC) रैकिंग की बात करें तो नंबर 1 पर अभी भी मार्नस लाबुशेन नजर आ रहे हैं. जबकि श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूनारत्ने 3 स्थान के फायदे नंबर 5 पर आ गए हैं. जबकि बाबर आजम (BABAR AZAM) एक स्थान के फायदे के साथ नंबर 8 पर आ गए हैं. वहीं दिग्गज विराट कोहली 4 स्थान के नुकसान के साथ नंबर 9 पर पंहुच गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) अभी भी नंबर 6 पर बने हुए हैं.

जबकि नंबर 10 पर ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने अपनी जगह पक्की कर ली है. पिंक बॉल टेस्ट मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) अब नंबर 37 पर आ गए हैं. जिन्हें 40 स्थान का अब फायदा मिला है. जबकि रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) को 5 स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है. ऑलरांउडरो की रैंकिंग में अब जडेजा को नुकसान हुआ वो अब नंबर 2 पर आ गए हैं, जबकि जेसन होल्डर दोबारा नंबर 1 पर पंहुच गए हैं.

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को हुआ बहुत बड़ा फायदा

जसप्रीत बुमराह

बात करें अगर गेंदबाजी में आईसीसी (ICC) की रैकिंग की तो पैट कमिंस अभी भी नंबर 1 पर बने हुए हैं. जहाँ पर जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) को बहुत बड़ा फायदा हुआ है, जो 6 स्थान के फायदे के साथ नंबर 4 पर पंहुच गए हैं. इस बीच शाहीन शाह अफरीदी, काइल जैमिसन, टिम साउथी और जोश हेजलवुड सहित कई खिलाड़ियो नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने अपना दूसरा स्थान अभी भी बरकरार ऱखा हुआ है. मोहम्मद शमी को एक स्थान का फायदा हुआ तो वहीं रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है.

Tags: आईसीसी, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली,