आईसीसी ने जुलाई महीने के प्लेयर ऑफ मंथ के लिए इन 3 खिलाड़ियो को किया नॉमिनेट, एशिया का युवा स्टार भी शामिल

By Sameeksha dixit On August 4th, 2022
आईसीसी ने जुलाई महीने के प्लेयर ऑफ मंथ के लिए इन 3 खिलाड़ियो को किया नॉमिनेट, एशिया का युवा स्टार भी शामिल

हाल ही में आईसीसी ने जुलाई महीने के लिए प्लेयर ऑफ थे मंथ की घोषणा की है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इसमें कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नही हो सका। रिपोर्ट के मुताबिक इस पिछले मंथ के स्टार प्लेयर के रूप में श्रीलंका, इंग्लैंड और फ्रांस के खिलाड़ी को  प्लेयर ऑफ थे मंथ घोषित किया जा सकता है।

आपको बता दें के पिछले महीने काफी क्रिकेट खेला जा चूका है जिसमे से इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow ) श्री लंका के प्रभात जयसूर्या (Prabhat Surya) ओर फ्रांस के खिलाड़ी गुस्ताव मैकियोन (Gustav MCkeon) प्लेयर ओफ मंथ चुना जा सकता है। इनके प्रदर्शन पर एक नज़र डालते है।

जॉनी बेयरस्टो टीम इंग्लैंड :

जॉनी बेरियस्टो ( Jony Bairstwo ) जून महीने में भी आईसीसी प्लेयर ऑफ मंथ रह चुके है, हालांकि उनका प्रदर्शन जुलाई मंथ में भी काफी अच्छा रहा। उन्होंने इंग्लैंड में भारत के ख़िलाफ़ खेले गए मैच को जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस टेस्ट मैच में पहली पारी में खेलते हुए 106 रन बनाए और दूसरी पारी के 114* पर नॉट आउट रहे।

साथ ही जॉनी बेयरस्टो दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई लिमिटेड ओवर की श्रेणी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सिरीज़ में वनडे ओर टी-20 अच्छा खेल दिखाया जिसमें एक T-20 मुक़ाबले में उन्होंने 53 गेंद में 93 रन की बेहतरीन पारी भी खेली।

प्रभात जयसूर्या टीम श्रीलंका

श्रीलंका के इस स्पिनर गेंदबाज को भी इस महीने प्लेयर ऑफ मंथ के लिए चुना गया है। हाल ही में उन्होंने मैच में ज़बरदस्त प्रर्दशन किया था। साथ ही उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए  श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खीलाफ़ टेस्ट मैच की सीरीज में 6/188 ओर 5/59 आकंड़े दर्ज किए।

पाकिस्तान के खीलाफ़ भी उनका प्रदर्शन सराहनीय था। उन्होंने गाले में बाबर आजम ओर टीम के खीलाफ़ हुई सीरीज में जबरदस्त प्रर्दशन किया और  दूसरा मैच श्री लंका ने 246 रनों से जीत लिया। हालांकि इस सिरीज़ का पहला मैच श्री लंका हार गया था। उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए ही आईसीसी ने उन्हें प्रभात सूर्या को प्लेयर ऑफ मंथ के लिए नॉमिनेट किया है।

गुस्ताव मैकियोंन टीम फ्रांस

फ्रांस के इस स्टार प्लेयर ने भी जुलाई मंथ में काफी अच्छे खेल दिखाया था। उन्होंने चेक रिपब्लिक के ख़िलाफ़ हुए मुकाबले में 54 गेंद में 76 रन की शानदार पारी खेली थी साथ ही आपको बता दें इस स्टार प्लयेर की उम्र महज़ 18 वर्ष है।

उन्होंने स्विट्जरलैंड ओर नॉवे के ख़िलाफ़ हुए मुकाबले में क्रमश 109 रन ओर 101 रन बना कर उनकी प्रतिभा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके शानदार खेल को देखते हुए ही आईसीसी ने उन्हें स्टार प्लयेर ऑफ मंथ चुना है।

आपको बता दें कि गुस्ताव मैकियोन, प्रभात सूर्या ओर  जोनी बेयरस्टो ने जुलाई मंथ में विभिन्न मैच में दूसरे खिलाड़ियो की तुलना में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया, इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी नॉमिनेट नहीं हो सका।

read more: वेस्टइंडीज के खिलाफ Rohit Sharma ने 1 छक्का लगाकर तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, इंजरी से परेशान होकर पवेलियन लौटे कप्तान

Tags: आईसीसी, जॉनी बेयरस्टो, प्रभात जयसूर्या,