हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खत्म कर दिया इस खिलाड़ी का करियर, टीम में बाहर होना अब तय

By Adeeba Siddiqui On January 8th, 2023
बीसीसीआई (हर्षल पटेल)

श्रीलंका के खिलाफ भारत को तीन मैचों की टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलनी है. दोनो देशों के बीच की टी20 सीरीज का समापन तो हो चुका है. सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिनके खराब प्रदर्शन के करण टीम को खामियाजा तो हुआ ही साथ ही इन खिलाड़ियों ने अपने लिए मुसीबत खड़ी कर की है. इन खिलाड़ियों की सूची में एक नाम भारतीय टीम के भी खिलाड़ी का है जिसने अपना पैर कुल्हाड़ी से काट दिया है. इस खिलाड़ी का सीरीज में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और हर किसी को निराश करने वाला रहा.चलिए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी.

प्लेइंग इलेवन से दिखा बाहर का रास्ता

भारतीय टीम के जिस तेज गेंदबाज के बारे में बात की जा रही है वो कोई और नहीं बल्की हर्षल पटेल हैं. हर्षल पटेल को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अच्छा खासा मौका मिला था, लेकिन उन्होंने इस मौके का सही इस्तेमाल न करते हुए अपने हाथ से अच्छे खासे अवसर को गंवा दिया. इसके चलते उन्हें हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के तीसरे मैच से बाहर रखा गया था. तीसरे मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के साथ ही हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

पहले मैच में रहे थे फ्लॉप

भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई टी20 सीरीज की स्क्वाड में भारतीय खिलाड़ी हर्षल पटेल को जगह दी गई थी, लेकिन इन्होंने मिले मौके का सही उपयोग नहीं करते हुए खराब प्रदर्शन किया और सबको निराश किया. सीरीज के पहले मैच में इन्होंने सफलता तो हासिल की लेकिन बेहद महंगे अंदाज में. उनके द्वारा 41 रन लुटाए गए और बदले में 2 विकेट हासिल किए गए. इस दौरान उनके रन रेट 10.25 का रहा. इसी वजह से हार्दिक पांड्या ने इन्हें तीसरे मैच से बाहर ही रखा और प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी.

IND vs SL: तीसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन.

ईशान किशन, शुभ्मन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और यजुवेंद्र चहल.

Tags: IND vs SL, हर्षल पटेल, हार्दिक पांड्या,