IPL 2022, RCB vs CSK: मैन ऑफ द मैच हर्षल पटेल ने बताया अपने शानदार वापसी की वजह, इन्हें दिया सफलता का श्रेय

By Akash Ranjan On May 5th, 2022
IPL 2022, RCB vs CSK: मैन ऑफ द मैच हर्षल पटेल ने बताया अपने शानदार वापसी की वजह, इन्हें दिया सफलता का श्रेय

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से मात दे दिया। हर्षल पटेल (Harshal Patel) को बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 11 मैचों में 12 अंक हो गए है। जिससे बैंगलोर अब आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में छलांग लगा कर चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वही चेन्नई सुपर किंग्स के 10 मैच में 6 अंक हैं और अंक तालिका में 9वें नंबर पर ख़िसक गयी है।

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर महज़ 160 रन ही बना सकी जिससे यह मैच बैंगलोर ने 13 रनो से जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच चुने गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल

IPL 2022, RCB vs CSK: विराट कोहली ने कहा अपशब्द तो फैंस ने किया ट्रोल, सीएसके का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

IPL 2022, RCB vs CSK: विराट कोहली ने कहा अपशब्द तो फैंस ने किया ट्रोल, सीएसके का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

 

13वें ओवर में ही हर्षल पटेल गेंदबाजी में आए, तब तक चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी रही और डेवॉन कॉन्वे एक छोर से काफी अच्छा खेल रहे थे। लेकिन जैसे ही पटेल ने गेंद अपनी हांथ में थामी मैच में रोमांच आने लगा। हर्षल ने सुनिश्चित किया कि दूसरे छोर पर बल्लेबाज को बाउंड्री मारने के लिए फ्री डिलीवरी न मिल जाये।

मैच का रूख तब बदलता है जब मोईन अली ने हर्षल को 18वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर हर्षल ने मोईन अली को आउट कर इसका बदला ले लिया। इससे पहले अपने पिछले ओवर में उन्होंने रवींद्र जडेजा को भी आउट किया था। जिनका आईपीएल के इस सीज़न में ख़राब प्रदर्शन चल रहा है। मैच के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने ड्वेन प्रिटोरियस का विकेट लिया और बैंगलोर की जीत को तय किया।

हर्षल पटेल ने कहा – मुझे खुशी है कि मैं वापसी करने में क़ामयाब रहा

 

हर्षल पटेल ने अपने मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन पर पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में कहा,

“ पहले ओवर में मैंने स्टंप की लाइन में स्लो गेंदबाजी की लेकिन, बाउंड्री के लिए गया। इसके बाद मैंने अपना छोर बदला ताकि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए लंबी बाउंड्री रहे और उसका मुझे फायदा भी मिला। कहां, किस बल्लेबाज को किस फील्ड प्लेसमेंट पर कौन सी गेंद करनी है यह सब आपके दिमाग में चलता रहता है। लोगों को मेरे स्लोअर गेंद की आदत पड़ गई है। इसलिए मैं उन्हें सरप्राइज करने के लिए तेज बाउंसर या यॉर्कर गेंद भी फेंकता हूं। इसके अलावा हार्ड लेंथ की गेंद भी मेरे तरकश में है।”

Tags: RCB vs CSK, चेन्नई सुपर किंंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, हर्षल पटेल,