ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार का सामना करके बुरी तरह से टूट गई Harmanpreet Kaur, हार के बाद तोड़ी चुप्पी

By Satyodaya On August 9th, 2022
ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार का सामना करके बुरी तरह से टूट गई Harmanpreet Kaur, हार के बाद तोड़ी चुप्पी

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। महिला भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 रनों से हरा दिया था। इतनी करारी हार मिलने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बहुत बड़ा बयान दिया है। हालांकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल ना सही लेकिन सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है लेकिन फिर भी कप्तान हरमनप्रीत कौर खुश नहीं है। उन्होंने हार के बाद बहुत बड़ा बयान दिया है।

हरमनप्रीत कौर ने दिया बड़ा बयान

 ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार का सामना करके टूट गई Harmanpreet Kaur, हार के बाद तोड़ी चुप्पी

दरअसल महिला भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया से भारी शिकस्त का सामना करना पडा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए जिसके बाद भारतीय टीम ने पीछा करते हुए 152 रनों पर ही ढेर हो गई। हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने बहुत बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि,

हर बार बड़े फाइनल में हम बल्लेबाजी में लगातार एक जैसी गलतियां दोहरा देते हैं। हर बार हमें फाइनल में हार का सामना करना पड़ता है। अब हमें इन गलतियों को सुधारना ही होगा। हालांकि किसी भी लीग में हम लोग ऐसी गलतियां नहीं करते लेकिन फिर भी यह गलतियां हमारे दिमाग में स्थापित हो गई हैं।

टीम वास्तव में लक्ष्य के करीब थी

 ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार का सामना करके टूट गई Harmanpreet Kaur, हार के बाद तोड़ी चुप्पी

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)ने बयान देते हुए बताया कि टीम बहुत ही लक्ष्य के करीब थी। वही हरमनप्रीत कौर ने बताया कि 2 विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद उन्होंने और बेहतरीन खिलाड़ी जेमिमा ने जिस तरह से प्रदर्शन किया वह उस वक्त बहुत जरूरी था टीम को सही में तो होकर खेलने की जरूरत थी हम लोग बहुत ही लक्ष्य के करीब थे लेकिन हमें हार का सामना करना पड़ा।

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) फ़ाइनल में हारने के बाद बेहद ही मायूस हो गई है। उन्हें सिल्वर मेडल जीतने की जितनी खुशी नहीं है उतना दुख में गोल्ड मेडल हारने का है। आपको बता दें टीम ने 41 रनों के अंदर ही 8 विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद भारतीय टीम की जीत हार में बदलने लगी।

Read More- एशिया कप 2022 में ये 3 खिलाड़ी जो अकेले दम पर जीता सकते हैं भारतीय टीम को ट्रॉफी, पलक झपकते देते ही पलट देते है मैच

Tags: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स, भारतीय क्रिकेट टीम, हरमनप्रीत कौर,