LSG vs GT, MATCH 4, STAT REPORT: इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक पांडया ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

By Aditya tiwari On March 29th, 2022
हार्दिक पांडया

वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का चौथा मुकाबला खेला गया. जहाँ पर दोनों नई टीमें लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) और गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ थी. हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जिसके बाद लखनऊ सुपरजांयट ने 20 ओवर में 158 रन बनाए. गुजरात टाइटंस ने मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में 9 बड़े रिकॉर्ड बने हैं, जिसमें हार्दिक पांडया ने बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किया है.

मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक पांडया ने बनाया बहुत बड़ा रिकॉर्ड

1. आयुष बदोनी ने आज अपने आईपीएल डेब्यू मैच में ही अर्धशतक लगा दिया.

2. दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) ने आज अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक लगाया है.

3. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजांयट की टीमों ने आज अपने आईपीएल करियर का पहला मुकाबला खेला है.

4. मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) ने आज पहली बार अपने आईपीएल करियर के दौरान पॉवरप्ले में 3 विकेट निकाले हैं.

RAHUL DEWATIA

5. आज के मैच में दोनो टीमों के एक सलामी बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए हैं. जिसके लखनऊ के केएल राहुल (KL RAHUL) तो वहीं गुजरात के शुभमन गिल का नाम नजर आ रहा है.

6. हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने आज 24 रन बनाते ही अपने आईपीएल करियर में 1500 रन पूरे कर लिए हैं.

7. अब इन दोनों टीमों के बीच ये पहला मुकाबला खेला गया है. जिसमें लखनऊ सुपरजांयट की टीम ने जीत दर्ज की है.

8. हार्दिक पांडया ने आज आईपीएल में अपने 100 चौके पूरे कर लिए हैं.

9. हार्दिक पांडया को पहली बार क्रुनाल पांडया (KRUNAL PANDYA) ने आउट करके पवेलियन भेजा है.

Tags: केएल राहुल, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजांयट, हार्दिक पांडया,