एशिया कप में भारतीय टीम की धमाकेदार जीत के हीरो बने ये 3 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या से बड़ा था इस खिलाड़ी का रोल

By Sameeksha dixit On August 29th, 2022
एशिया कप में भारतीय टीम की धमाकेदार जीत के हीरो बने ये 3 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या से बड़ा था इस खिलाड़ी का रोल

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत के साथ शुरुआत की है. टीम ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को अपने पैरो तले रौंद के रख दिया है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 148 रन जड़े. 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर मैच को अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम की इस जीत में 3 खिलाड़ियों का सबसे बड़ा हाथ रहा और ये खिलाड़ी जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए.

टीम इंडिया की जीत का सबसे बड़ा हीरो हार्दिक पांड्या बने

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराने में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बड़ी भुमिका रही. एशिया कप के इस पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) में सबसे बड़े मैच विनर बन कर उभरे. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त का प्रदर्शन किया.

पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत-पाक के इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 6.25 की इकॉनमी से सिर्फ 25 रन दिए और 3 विकेट झटके. साथ ही हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 33 रन की नाबाद पारी खेली. इस जबरदस्त खेल के लिए पांड्या को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

इस गेंदबाज ने पाकिस्तान को किया चित

एशिया कप के पहले ही मैच में छा गई टीम इंडिया, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 147 रनों पर समेट ने में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की बड़ी भुमिका रही. उन्होंने इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कुल 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 6.50 इकॉनमी से सिर्फ 26 रन ही दिए और 4 विकेट भी झटके. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने पाकिस्तानी खिलाड़ी, बाबर आजम ओर शादाब खान, आसिफ अली और नसीम शाह को अपनी आक्रमण गेंदबाजी से अपना शिकार बनाया.

भारतीय बल्लेबाजी को संभाला

एशिया कप में हुए इस मुकाबले में, भारतीय टीम ने अपने शुरुआती 2 विकेट 50 रन पर ही खो दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने 2 विकेट गंवाने के बाद एक बड़ा फैसला लिया और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतारा.

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चौथे नंबर पर देख हर कोई दंग रह गया था, लेकिन उन्होंने इस भारत पाक मुकाबले में एक मैच विनिंग पारी खेली. जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 35 रन बनाए. रवींद्र जडेजा की इस पारी के दम पर ही भारतीय टीम को जीत की दिशा मिली.

Tags: एशिया कप 2022, टीम इंडिया, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांडया,