Hardik Pandya की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने उड़ा दिए सबके होश, वीडियो हो रहा वायरल
Hardik Pandya: टीम इंडिया का वेस्ट इंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू हो चुका है. इस बार का ये दौरा बेहद ही खास है. टीम इंडिया के कई शानदार खिलाड़ी अपनी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. जिसमें सबसे पहले नाम टीम के कप्तान रोहित शर्मा का है. रोहित शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के साथ विराट कोहली भी चौके-छक्कों की बौछार कर रहे हैं. फोलहाल तो इस वक़्त टीम के शानदार प्लेयर हार्दिक पांड्या का एक विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं की पांड्या ने कैसी बल्लेबाजी की है.
Hardik Pandya की ऐसी बल्लेबाजी देख छूटे दुश्मन के पसीने
मिली जानकारी के मुताबिक, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में लगातार दूसरे मैच में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले हार्दिक पुरानी लय में नजर आए.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में दूसरा वनडे तो टीम इंडिया हार गई थी. इसी के साथ टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने भी टीम की चिंता बढ़ा दी है. वो एक वक़्त आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं. बता दें की, ऐसे में पांड्या ने मैच को हाँथ से फिसलने से बचाया.
मात्र इतनी गेंदों में पांड्या ने दिखाया अपना कहर
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, पांड्या (Hardik Pandya) ने मात्र 52 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी खेली है. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद पूरा मैदान ख़ुशी से झूम उठा. पांड्या इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और सभी का दिल जीत रहे हैं.
इसी के साथ बता दें की, संजू सैमसन ने 41 गेंद में 51 रन की आक्रामक पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए हैं. टीम के शानदार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंद की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए हैं.
Tags: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया,