रांची और लखनऊ की पिचें देखकर कप्तान हार्दिक पांड्या का उबल गया गुस्सा, भड़कते हुए दिखाई नाराजगी

By Adeeba Siddiqui On January 30th, 2023
हार्दिक पांड्या (युजवेंद्र चहल)

हार्दिक पांड्या: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दो मैच खेला जा चुका है. पहला मैच रांची में खेला गया था जिसमें जीत न्यूजीलैंड ने हासिल करी थी वहीं दूसरा मैच बीते दिन लखनऊ में खेला गया जिसमें बाजी भारत ने मारी, और इसी के साथ दोनो टीमें सीरीज में 1–1 की बराबरी पर बनी हुई है.

वहीं अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने बजे दिन दूसरे मैच में जीत हासिल करी लेकिन इस जीत ने कप्तान हार्दिक पांड्या को खुश नहीं किया. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

हार्दिक पांड्या की दिखी नाराजगी

उनकी इस नाराजगी की वजह रही पिच का हाल, जो रांची में भी रही और लखनऊ में भी. बीते दिन लखनऊ में खेला गया ये मैच इकाना स्टेडियम की पिच पर ऐसा लग रहा था जैसे मानो टी20 नहीं बल्की टेस्ट सीरीज का मैच चल रहा हो. मैच में बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा वहीं स्पिनर्स ने इस मैच में जम कर तहलका मचाया.

यही वजह रही की भारतीय टीम के बल्लेबाजों को बेहद कम रनों के लक्ष्य को हासिल करने में 19.5 ओवर तक खर्च करने पड़ गए. इस बारे में कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद मैच प्रेजेंटेशन में अपना बयान देते हुए भी बताया था. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने कहा,

“ईमानदारी से कहूं तो ये एक चौंकाने वाली पिच थी. दोनों ही मैच हम ऐसी पिच पर खेले हैं. मुझे मुश्किल विकेट से कोई समस्या नहीं है, मैं उसके लिए तैयार हूं लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने थे.”

नहीं निकला एक भी छक्का

बीते दिन लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में अलग ही नजारा देखने मिला. इस मैच में स्पिनर्स का ही बोलबाला दिखा वहीं बल्लेबाजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा और उन्हें एक एक रन बनाने में मुसीबत हुई. गेंदबाजी की बात करें तो इसमें 30 ओवर में गेंदबाजी स्पिनर्स ने करी थी और दोनो टीमों के 2 टीमों को मिला कर कुल विकेट 12 गिरे थे जिसमें से 6 स्पिनर्स ने हासिल किए थे.

मैच में शुरू से ही बल्लेबाजी में दिक्कत हो रही थी गेंद काफी रुक रुक कर बल्ले पर लग रही थी. यही वजह रही की दोनो पारियों को मिला कर चौके तो 14 निकले मगर छक्का एक भी नहीं निकल सका. पिच का आलम।ये था की भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी 31 गेंदों का सामना करते हुए केवल 26 रन जड़े और ये पूरे मैच में दोनो पारियों का सबसे ज्यादा रन रहा.

रांची में हुई थी हैरानी

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच रांची में खेला गया था और इस मैच में भी पिच का हाल कुछ ऐसा ही रहा था. इस बारे में बात करते हुए हार्दिक पांड्या ने मैच प्रेजेंटेशन में ये भी कहा की क्यूरेटरों और ग्राउंड स्टाफ को मिलकर ये सुनिश्चित करना चाहिए कि हम जहां खेलने जा रहे हैं वहां की पिच वक्त से पहले तैयार रहनी चाहिए.

जहां एक ओर भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच का ये हाल देख कर नाराजगी दिखाई थी वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने इसपर हैरानी जताई थी. दोनों कप्तानों का मानना था कि शुरू से ही इतनी स्पिनर देखकर सब हैरान थे.

Tags: मिचेल सैंटनर, हार्दिक पांड्या,