वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच से पहले दिग्गज ब्रायन लारा से मिले हार्दिक पांड्या, फोटो शेयर कर कही ये बड़ी बात

By Akash Ranjan On July 29th, 2022
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच से पहले दिग्गज ब्रायन लारा से मिले हार्दिक पांड्या, फोटो शेयर कर कही ये बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज (WI vs IND) के दौरे पर है और आज से दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ हो रहा है। टी20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी पहुंचे हैं और उन्होंने अब वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के साथ ख़ास मुलाक़ात की है और इससे जुडी एक फोटो भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

हार्दिक पांड्या ने लारा के साथ की मुलाकात

हार्दिक पांड्या ने लारा के साथ की मुलाकात

हार्दिक पांड्या ने लारा के साथ की मुलाकात

दरअसल ब्रायन लारा से हुई मुलाकात की एक तस्वीर को खुद हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साजा की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

“लंच पर लीजेंड ब्रायन लारा से मुलाकात की। लारा हमेशा से मेरे फेवरेट रहे हैं।”

भारतीय ऑलराउंडर के कैप्शन से एक बात स्पष्ट हो जाती है कि दोनों के बीच इस मुलाकात की कोई खास वजह नहीं थी। लेकिन, जब लारा जैसे लीजेंड हों तो कोई भी खिलाड़ी उनसे सलाह लेने से पीछे नहीं रहता है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से पहले ब्रायन लारा की एक तस्वीर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें दोनों का खास दोस्ताना देखने को मिला था। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि लारा द्रविड़ को डिनर के लिए अपने साथ ले गए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

वनडे सीरीज में मिले आराम के बाद टी20 सीरीज में हुई है वापसी

वनडे सीरीज में मिले आराम के बाद टी20 सीरीज में हुई है वापसी

वनडे सीरीज में मिले आराम के बाद टी20 सीरीज में हुई है वापसी

आपको बता दें कि 3 मैचों की वनडे सीरी में मिले आराम के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से लेकर ऋषभ पंत, नियमित कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों टी20 सीरीज में वापसी हुई है। आज भारत और विंडीज के खिलाफ इस श्रृंखला का पहला मैच रात 8 बजे से शुरू होगा, जो ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

इससे पहले टीम इंडिया ने शिखर धवन की कप्तानी में विंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। हालांकि टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम वनडे से ज्यादा कहीं अच्छा प्रदर्शन कतते हुए दिखाई दे सकती है। अगर अपनी सरजमीं पर कैरेबियाई टीम को फजीहत होने से बचना है तो ये खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका होगा।

Tags: टी20 सीरीज, ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज, हार्दिक पांड्या,