हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को 3 साल बाद मिली कोर्ट से बड़ी राहत, करण जौहर के शो में दिया था विवादित बयान

By Twinkle Chaturvedi On August 3rd, 2022
हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को 3 साल बाद मिली कोर्ट से बड़ी राहत, करण जौहर के शो में दिया था विवादित बयान

हार्दिक पंड्याः क्रिकेट और बॉलीवुड दोनों ही भारत के अभिन्न अंग हैं, सबसे बड़े मनोरंजन का जरिया हैं। दोनों के जब भी साथ में होने की खबर आती हैं, यह चीज पूरे भारत में चर्चा का विषय बन जाती हैं। क्रिकेट और बॉलीवुड का ऐसा ही मिलाप साल 2018 में हुआ था, जब कॉफी विद करण (KOFFEE WITH KARAN) में क्रिकेटर्स हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) और केएल राहुल (KL RAHUL) हिस्सा बने थे और इनके मौजूदगी बड़ी चर्चा का विषय बन गई थी।

इसी शो के दौरान हार्दिक ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया था। जिसके बाद यह खिलाड़ी कुछ समय के लिए बैन किए गए थे। साथ ही में करण जौहर, हार्दिक और केएल राहुल के ऊपर जोधपुर में केस भी दर्ज हुआ था। करीब 3 साल बाद इस केस से इन तीनों के लिए एक राहत की खबर आ रही हैं।

करण जौहर, हार्दिक पंड्या और राहुल इस केस में हुए बरी

करण जौहर (KARAN JOHAR) , हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) और केएल राहुल (KL RAHUL) के ऊपर साल 2018 में केस दायर किया गया था। डीआर मेघवाल नामक व्यक्ति ने केस दर्ज किया था। तीनों के ऊपर महिलाओं को लेकर गलत टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट ने केस को खारिज करते हुए तीनों को बरी कर दिया हैं।

आपको बता दे कि हार्दिक पंड्या के नाम से ट्विटर में एक शख्स ने भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक बात करने के साथ-साथ महिलाओं के ऊपर गलत टिप्पणी की थी। जिसके चलते हार्दिक पंड्या ने जोधपुर में केस दायर किया था। हार्दिक ने कहा था कि जिस अकाऊंट से ट्विट हुए वह उनाक वैरिफाइड अकाऊंट नही हैं। इस चीज से भी हार्दिक को बरी साबित कर दिया गया हैं।

हार्दिक पंड्या की एक गलती पड़ गई थी भारी

हार्दिक पंड्या ने साल 2018 में कॉफी विद करण के शो में बुलाए गए थे, इस शो में उन्होने अपनी सेक्सलाइफ को लेकर खुलकर बातें की थी। हार्दिक ने सरेआम कहा था कि वो एक साथ कई लड़कियों से संबंध में रहते थे, साथ ही वो लड़कियों को उनके नाम से बुलाए जाने का बजाए उनके नजदीक आने के तरीके से जज करते हैं। हार्दिक के इस यह बयान से पूरा देश काफी ज्यादा गुस्से में आ गया था।

बीसीसीआई (BCCI) ने भी सख्ती दिखाते हुए उन्हें और केएल राहुल को बैन कर दिया था। हालांकि दोनों खिलाड़ी इस गलती के लिए कई बार माफी मांगते हुए नजर आ चुके हैं। हार्दिक बैन होने के बाद चोटिल हुए टीम से बाहर हुए अब हार्दिक में पहले से ज्यादा बदलाव आ चुका हैं। उनके खेल को लेकर कभी संदेह नहीं था। वर्तमान में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं।

Tags: करण जौहर, केएल राहुल, भारतीय क्रिकेट टीम, हार्दिक पंड्या,