IPL 2022, RR vs GT: जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने बदला ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का खेल, हार्दिक भी दे रहे हैं चुनौती

By Aditya tiwari On April 15th, 2022
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने किया खेल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 24वां मैच आज मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की टीमें आमने सामने हैं . राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना. हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192 रन बनाया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में इतने ही रन ही बना पाई और मैच हार गई. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस अब और रोमांचक हो गई है.

हार्दिक पांड्या ऑरेंज कैप की रेस में पहुंचे जोस बटलर के करीब

ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (JOS BUTTLER) का जलवा अभी भी बरकरार है. इन्होंने अब तक खेले गए 5 मैचों में 272 रन बनाया है. दूसरे नंबर पर अब पर गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के कप्तान और बल्लेबाज हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) पहुँच गए हैं. इन्होंने 5 मैचों में अब तक 228 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के शिवम दूबे (SHIVAM DUBE) नजर आ रहे हैं.

जिन्होंने अब 5 मैच में 207 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर 200 रनों के साथ अब हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) की टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) नजर आ रहे हैं. जो लगातार बल्ले से अपना योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं. ऑरेंज कैप की रेस में पांचवे  नंबर पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) नजर आ रहे हैं.

पर्पल कैप की रेस में टॉप पर बरकरार हैं युजवेन्द्र चहल

पर्पल कैप (PURPLE CAP) की रेस में नंबर एक पर राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) 12 विकेट के साथ काबिज हैं. नंबर 2 पर 10 विकेटों के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स के उमेश यादव (UMESH YADAV) नजर आ रहे हैं.

पर्पल कैप की रेस में अब तीसरे स्थान पर अब दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) 10 विकेटों के साथ पहुँच गए हैं. इस रेस में नंबर 4 पर 10 विकेट के साथ अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा हैं. 8 विकेट के साथ अब सनराइडर्स हैदराबाद के टी नटराजन 5वें नंबर पर पंहुच गए हैं.

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटन्स, जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स, हार्दिक पांडया,
Exit mobile version