हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड में इन 3 खिलाड़ियो के साथ की नाईंसाफी, मौका मिलने पर कर सकते थे खुद का साबित

By Adeeba Siddiqui On November 24th, 2022
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज अंत हुआ और भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली. सीरीज का तीसरा मैच खेला गया जो की बारिश की खलल के चलते टाई हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19.5 ओवर में ऑल आउट होते हुए 161 रनों का लक्ष्य ही बना सकी.

लक्ष्य को चेज करने उतरी भारतीय टीम बारिश की खलल के कारण केवल 9 ओवर तक खेल सकी, उसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार मैच टाई हो गया. इस सीरीज में भारतीय टीम के ऐसे कुछ खिलाड़ी भी रहे जिनके साथ कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाइंसाफी करी और उन्हें सीरीज में खेलने का मौका नहीं दिया. चलिए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.

हार्दिक पांड्या ने इन 3 खिलाड़ियो के साथ की नाईंसाफी

संजू सैमसन

इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का है. संजू भारत के उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं और उन्हें नजरअंदाज किया गया है मगर अब तक जब जब उन्हें मौका मिला है उन्होंने हर बार खुद को साबित किया है. मिले मौकों का सही उपयोग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और खुद को टीम के लिए किफायती साबित किया है. इस सीरीज पर उन्हें टीम में शामिल किया गया था लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें एक बार भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया.

उमरान मलिक

इस सूची में दूसरा नाम भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक का है. उमरान मलिक उन भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने मिले मौके का पूरा पूरा इस्तेमाल किया है और खुद को हमेशा टीम के लिए किफायती साबित किया है. उन्हें वैसे तो टीम इंडिया के लिए खेलने के कुछ खास मौके नहीं मिले हैं और उन्हें लगातार बीसीसीआई ने नजरअंदाज किया है.

लेकिन जब जब भी उन्हें टीम में शामिल किया गया है उन्होंने खुद की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खुद को बखूबी साबित किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में उमरान को शामिल किया गया था मगर अफसोस उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया.

कुलदीप यादव

इस सूची में तीसरा नाम भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव का है. कुलदीप यादव भारत के अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं लेकिन उन्हें बीसीसीआई ने लगातार इग्नोर किया है, और अब इस बार जब उन्हें मौका मिला तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनसे ये मौका छीन लिया और उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया.

कुलदीप यादव ने हमेशा से मिले मौकों का सही उपयोग किया है और भारत के लिए बेहद किफायती प्रदर्शन किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने भारत की वनडे सीरीज में भी कुलदीप यादव अच्छा प्रदर्शन करते दिखे थे.

 

Tags: उमरान मलिक, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या,