टीम इंडिया में वापसी करते ही टीम की इन 3 मुश्किलों का हल करते दिखेंगे हार्दिक पंड्या, बनेंगे सबसे बड़े मैच विनर

By Twinkle Chaturvedi On June 6th, 2022
टीम इंडिया में वापसी करते ही टीम की इन 3 मुश्किलों का हल करते दिखेंगे हार्दिक पंड्या, बनेंगे सबसे बड़े मैच विनर

आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन कर अब हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) नीली जर्सी पहन कर भारतीय ड्यूटी में लगने वाले हैं। भारतीय टीम (INDIAN TEAM) 9 जून से साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार मैच टी-20 विश्व कप 2021 में ही खेला था। उसके बाद अनफिट होने के चलते काफी समय वो टीम से बाहर रहे। आईपीएल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का लोहा मनवाने के बाद हार्दिक के पास अब टीम इंडिया की इन परेशानियों को हल करने की जिम्मेदारी हैं। आइए जानते हैं हार्दिक की टीम इंडिया में क्या-क्या जिम्मेदारियां होंगी-

हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी क्रम को बनाएंगे मजबूत

The Sri Lanka Tour Will Be Challenging For Hardik Pandya As A Batsman: Saba Karim

हार्दिक पंड्या ने जब से भारत के लिए खेलना शुरू किया हैं वो टीम को पूरी तरह से बैलेंस देते हैं। टीम के प्लेइंग इलेवन में हार्दिक की जगह सबसे महत्वपूर्ण होती हैं। टीम की जरूरत के हिसाब से हार्दिक किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए फिट बैठते हैं। आईपीेळ में हमने कई बार उन्हें 3 और 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा हैं। टीम इंडिया में भी हार्दिक 5 और 6 नंबर के बल्लेबाज के रूप में दिखाई देंगे। लेकिन अगर उनकी जरूरत पहली पड़ी तो वो 3 और 4 पर भी खेलते नज़र आ सकते हैं।

हार्दिक मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह संभाल कर रखते हैं। ऑर्डर को संभालते हुए मैच फिनिशर का भी रोल अदा करते दिखाई देते हैं। भारत के लिए इस सीरीज में खेलते हुए हार्दिक मिडिल ऑर्डर को मजबूत बनाते दिखेंगे। उनके शानदार प्रदर्शन से भारत की सम्सया हल होते जरूर दिखेगी।

हार्दिक पंड्या के होने से भारत को मिलेगा एक और गेंदबाज का विकल्प

Cricket World Cup: Hardik Pandya now the fab fifth bowler in India attack | Cricket – Gulf News

आईपीएल 2022 में हार्दिक ने बल्लेबाजी को साथ गेंदबाजी भी की। फाइनल मैच में हार्दिक ने 4 ओवर फेंके और अच्छी इकॉनमी के साथ गेंदबाजी कर विकेट भी चटकाई। भारत के लिए हार्दिक का गेंदबाजी ना कर पाना एक बड़ी सम्सया था। उनके गेंदबाजी ना करने से भारत को छठे गेंदबाज का विकल्प नहीं मिल पा रहा था। लेकिन अब पंड्या गेंदबाजी के फॉर्म में भी वापस आ चुके हैं। ऐसे में हार्दिक के पास छठे गेंदबाज बन कर भारत के लिए मैच पलटने की जिम्मेदारी होगी।

फील्डिंग में भी देंगें हार्दिक बड़ा योगदान

Come on yaar: Hardik Pandya furious with Shikhar Dhawan's fielding effort - Sports News

हार्दिक पंड्या एक अच्छे बल्लेबाज, गेंदबाज होने के साथ अमूमन एक बहुत अच्छे फील्डर भी हैं। अपनी टीम के लिए कई मैच में उन्होने रन बचाए और विकेट भी चटकाई हैं। पंड्या हमेशा पॉइंट, लॉंग ऑन-ऑफ जैसे हॉट-स्पॉट और बाउंड्री में रन टीम के लिए रन बचाने के लिए तैनात रहते हैं। रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में पंड्या के पास बेस्ट फील्डर बनने की जिम्मेदारी भी होगी।89+

Tags: आईपीएल, भारत और साउथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, हार्दिक पंड्या,