IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच, शानदार कैच का वीडियो हो गया वायरल

By Adeeba Siddiqui On January 22nd, 2023
हार्दिक पांड्या

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच रायपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने अपने जलवा बिखेरा. वहीं भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी किसी से कम नहीं रहे.

उनके द्वारा भी आज के मैच में कमाल देखने मिला. हार्दिक पांड्या ने आज इस मैच में किफायती गेंदबाजी कर साथ साथ किफायती फील्डिंग भी की. वहीं हार्दिक ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के अंदर अपनी गेंद का खौफ पैदा कर दिया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मिचेल सेंटनर को हार्दिक पांड्या ने इस तरह बोली किया की हार कोई हैरान रह गया.

हार्दिक पांड्या ने उड़ाई गिल्लियां

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बेहद कातिलाना गेंदबाजी करी और विरोधी बल्लेबाजों के होश उड़ दिए. हार्दिक पांड्या ने इस मैच में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 31वें ओवर में गेंदबाजी की और ओवर की पहली ही गेंद पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मिचेल सेंटनर को पवेलियन लौटाया.

हार्दिक पांड्या ने गेंद डाली और वो टिप खाते हुए सेंटनर ने पीछे हटते हुए शॉर्ट लगाने का प्रयास किया लेकिन को सफल नहीं हुए और गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगी और सीधा स्टंप पर जा लगी और सेंटनर बोल्ड हो गए. आपको बता दें हार्दिक पांड्या ने आज इस मैच में 6 ओवर में गेंदबाजी करी और इस दौरान उन्होंने 16 रन लुटाए और बदले में 2 अहम विकेट हासिल किए.

पांड्या ने तोड़ी अहम साझेदारी

हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करते हुए मिचेल सेंटनर का विकेट झटका और इसी के साथ टीम की अहम साझेदारी जो की मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स की थी वो भी टूट गई. हार्दिक के बाद स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया.

भारतीय गेंदबाजों की किफायती गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए और उन्हें 32.3 ओवर में ही पूरी तरह ढेर कर डाला. वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस दौरान केवल 109 रनों का लक्ष्य भारत के आगे खड़ी करने में सफल हुई. न्यूजीलैंड की और से सबसे अधिक रनों की पारी ग्लेन फिलिप्स ने खेली जो की 36 रनों के रही.

Tags: ग्लेंन फिलिप्स, हार्दिक पांड्या,