IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने शानदार कैच पकड़कर फैंस के ही उड़ा दिए होश, गजब के कैच का वीडियो हुआ वायरल

By Adeeba Siddiqui On January 21st, 2023
हार्दिक पांड्या

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 21 जनवरी को दूसरा वनडे खेला गया. आज के इस मैच में भारत ने टॉस में बाज़ी मारी और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कमाल दिखाया और काफी जल्दी ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाना शुरू किया. मोहम्मद शमी के साथ साथ आज भारत के किफायती गेंदबाजी करते नजर आए टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी और उपकप्तान हार्दिक पांड्या.

पांड्या ने पकड़ा गजब का कैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी और इस दौरान टीम के गेंदबाजों समेत ऑलराउंडर ने भी किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या ने आज इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवॉन कॉन्वे को बोल्ड किया. हार्दिक पांड्या ने डेवॉन कॉन्वे को गेंदबाजी की और कॉन्वे ने उस गेंद को डिफेंसिव खेलना चाहा और उन्होंने इसके लिए अपना बल्ला सीधा कर लिया.

वहीं सीधे बल्ले पर गेंद लगते ही हार्दिक पांड्या की ओर गई और हार्दिक ने कैच मिस नहीं होने दिया. हार्दिक पांड्या द्वारा लिए गए इस विकेट से भारतीय खिलाड़ी काफी खुश नजर आए और विराट कोहली ने तो दौड़ कर हार्दिक पांड्या को गले ही लगा लिया था. भारतीय टीम का आज पहले गेंदबाजी करने का फैसला काफी किफायती साबित हो रहा है. अब तक गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन देखने मिला है और टीम को काफी फायदा हो रहा है इसका.

IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड : फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.

Tags: IND vs NZ, डेवोन कॉनवे, हार्दिक पांड्या,