आज के समय में आलीशान ज़िन्दगी जीने वाले हार्दिक पांडया ने कभी को मैगी खा कर भरा था खुद का पेट

By Aditya tiwari On May 31st, 2022
आज के समय में आलीशान ज़िन्दगी जीने वाले हार्दिक पांडया ने कभी को मैगी खा कर भरा था खुद का पेट

इंडिया क्रिकेट के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांडया को आज के समय में  भला कौन नही जानता. हार्दिक ने अपनी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी  से कई बार अपनी टीम इंडिया को जीत दिलाई हैं.आज को नाम और शोरत के मालिक हार्दिक का बचपन बहुत ही मुश्किलों से गुज़रा था. तो आइये जानते है उनके अब तक के सफ़र के बारे में.

घर का खर्च चलाने के लिए पास के गांव में खेलते थे क्रिकेट

हार्दिक पंडया

1993 में गुजरात के चोरयासी में पैदा हुए हार्दिक पंडया का जीवन किसी चुनौती से कम नही रहा है बता दे की एक समय जब उनके पिता की हालत बेहद खराब हो गयी तो उनको पास के गांव में जाकर क्रिकेट खेलना पड़ता था दरअसल हार्दिक के पिता को साल 2010 में हार्ट अटैक हुआ था जिसके बाद बिगडती हालत के कारण वह अपनी नौकरी नही कर सके और घर की सारी ज़िम्मेदारी हार्दिक और उनके भाई कुनाल पर आ गयी.

जिसके बाद दोनों ही भाई पास के पालेज नामक गांव में जाकर 400-500 रुपये कमाने के लिए क्रिकेट खेलते थे हालांकि पिछले साल हार्दिक के पिता हिमांशु पंडया का दिल का दौरा पढने से निधन हो गया था.

एक समय जब मैगी खाकर किया गुजारा

हार्दिक पंडया

हार्दिक पंडया की स्थिति शुरू के समय में अच्छी नही थी जिसके चलते उन्हें और उनके परिवार को किराये के घर में गुज़ारा करना पड़ता था. हार्दिक ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था की एक समय उनके पास खाना खाने के रूपए नही होते थे और वो अपना पूरा दिन बस मैगी खा कर गुज़ार देते थे.

नवीं तक हुई है हार्दिक की पढ़ाई

हार्दिक पंडया

आज के समय में लम्बी लम्बी गाड़ियों में घुमने वाले हार्दिक पंडया बस नवी क्लास तक पढ़े है. हार्दिक की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी. हालांकि हार्दिक पढ़ाई में अच्छे भी नही थे वह क्लास 9 में फ़ेल हो गये थे जिसके बाद उन्होंने अपने क्रिकेट पर ज्यादा फोकस किया.

बता दें की पूर्व क्रिकेटर रहे किरण मोरे ने हार्दिक पंडया को अपनी एकेडमी में तीन साल तक फ्री ट्रेनिंग दी थी. तेज़ गेंदबाज़ हार्दिक पहले स्पिनर गेंदबाज़ थे लेकिन बाद में कोच की सलाह पर वह तेज़ गेंदबाज़ बने.शायद उनकी इसी मेहनत और लगन के चलते ही आज वह भारतीय टीम के अच्छे ख़िलाड़ी बन पाए.

Tags: आलराउंडर, इंडियन क्रिकेट टीम, गुजरात, गुजरात टाइटंस, भारतीय क्रिकेट टीम, हार्दिक पंडया,