हरभजन सिंह ने पत्नी गीता बसरा के साथ मिलकर किया कुछ ऐसा, भड़क उठे क्रिकेट प्रेमी, कहा उल्टा सीधा, वीडियो हुआ वायरल

By SM Staff On March 31st, 2022
हरभजन सिंह ने पत्नी गीता बसरा के साथ मिलकर किया कुछ ऐसा, भड़क उठे क्रिकेट प्रेमी

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ( Harbhajan Singh) सभी फॉर्मेटों से सन्यास ले चुके हैं. फिर भी वो चर्चा का विषय बने रहते है. हरभजन सिंह अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. इस वीडियो में वो हंसी मजाक करते दिख रहे हैं .हालांकि उन्होंने इसके बारे में काफी डिस्क्रिप्शन भी दे दिया है. लेकिन फिर भी फैंस ने इस वीडियो में उन्हें बहुत बुरी भली बातें कही हैं. जिसके बाद वो फिर एक बार सुर्खियों में हैं . जानिए क्या है पूरी कहानी ..

हरभजन सिंह इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लेकर हैं चर्चा में

harbhajan-singh GEETA BASRA VIDEO VIRAL

इंस्टाग्राम पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और उनकी पत्नी गीता बसरा वीडियो में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके हाथ में काफी सारी प्लेट्स हैं. भज्जी और उनकी पत्नी इन प्लेटो को तेजी से तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें दोनों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी मालूम पड़ रही है. इस वीडियो के बारे में बताते हुए हरभजन सिंह ने पहले ही लिखा है कि-

“दूसरे ट्रेडिशन की अलग अलग बाते जानकर अच्छा लगता है. ये ही जिंदगी की खूबसूरती है. ये प्लेट दोबारा बनाई सकती हैं और काफी लोगो के लिए नौकरी का जरिया हैं.”

अतीत में इससे पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)का श्री संत के साथ पुराना विवाद काफी चर्चा में रहा था. जो बीच बीच में कभी न कभी विवादों में किसी कारण से आ ही जाता है. मैदान पर बीच मैच में श्री संत को थप्पड़ मारना उनका सबसे फेमस विवाद है. जोकि सालों साल चर्चा में रहा.

क्रिकेट प्रेमियों ने लिया आड़े हाथ, कह डाला बहुत कुछ

harbhajan-singh GEETA BASRA VIDEO VIRAL

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन क्रिकेट प्रेमी उन्हें सोशल मीडिया बार भारी संख्या में फॉलो करते हैं. हरभजन सिंह का विवादों से गहरा नाता है. इस बार फिर इस वीडियो के चलते वो विवादों में फंस गए हैं. क्रिकेट प्रेमियों ने खूब टिप्पणियां की हैं. जिसके एक यूजर ने लिखा है,“पैसे की बर्बादी” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “ऐसे तोड़ने की जगह गरीबों को दे दो” जिसके बाद एक और यूजर ने लिखा है, “पाजी तुसी कटी प्लेट तोड़ दिया” इसी के साथ कई यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Tags: हरभजन सिंह,
Exit mobile version