Happy B’day MSD: धोनी ने पूरे किए अपने जीवन के शानदार 42 साल, जानिए ‘कैप्टन कूल’ से जुड़ी 10 खास बातें

By Sameeksha dixit On July 7th, 2023
MSD

Happy B’day MSD: धोनी का आज बर्थडे बड़े ही धूमधाम से उनके फैंस बना रहे हैं. बता दें की, महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन 7 जुलाई को होता है. बड़े ही शानदार ढंग से उनका बर्थडे मनाया जा रहा है. धोनी ने अब अपने जीवन के 42 साल पूरे कर लिए हैं. आइए आपको बताते हैं कैप्टन कूल से जुड़ी दस दिलचस्प बातें.

MSD हैं अब तक के सबसे सर्वश्रेष्ठ कैप्टन में से एक

धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को हुआ था. बता दें की, धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं. जिन्होंने बतौर कप्तान आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफ़ी जीती है. भारत धोनी की कप्तानी में आईसीसी की टी20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी (2013) का खिताब जीत चुका है.

वैसे तो धोनी अपने शौख के लिए फेमस हैं. धोनी (MSD) को मोटर रेसिंग से भी ख़ासा लगाव रहा है. उन्होंने मोटर रेसिंग में माही रेसिंग टीम के नाम से एक टीम भी खरीदी हुई है. आमदनी के मामले में एमएस धोनी झारखंड में सबसे ज़्यादा टैक्स अदा करने वाले शख़्स हैं.

भारतीय सेना में धोनी के पास है ये पद

भले ही सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता हो. लेकिन धोनी ने भी अपने जीवन में कई काम किए हैं. भारतीय सेना में भी धोनी को खास मिला हुआ है. बता दें की, साल 2011 में भारतीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाए गए थे.

कहा जाता है की सेना में जाना धोनी का सपना था. धोनी (MSD) अपने बालों के स्टाइल के लिए भी मशहूर रहे हैं. धोनी के लंबे बाल एक वक़्त में काफी फेमस हुआ करते थे. जिसकी वजह से लोग भी उन्हें खूब पसंद करते थे.

 

ये भी पढ़ें: BCCI ने एक बार फिर दिखाई चालाकी, वर्ल्ड कप के लिए धोनी इस तरह से होंगे भारतीय टीम में शामिल, सौंपी जाएगी ये बड़ी जिम्मेदारी

 

 

Tags: एम एस धोनी, धोनी का जन्मदिन,