GT vs SRH: गुजरात ने क्यों बदली अपनी जर्सी, लैवेंडर जर्सी पहन उतरे मैदान में, वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम

By Sameeksha dixit On May 16th, 2023
GT vs SRH

GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शानदार मैच खेला गया. बता दें की, यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. वैसे तो इस मैच में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात लैवेंडर जर्सी में नज़र आई. हर कोई जानना चाहता है की आखिर ऐसा क्यों है. आइए आपको बताते हैं की आखिर क्यों गुजरात ने लैवेंडर जर्सी पहनी हुई थी.

GT vs SRH मैच के बाद शुभमन गिल ने भी लैवेंडर जर्सी में पोस्ट की फोटो

GT vs SRH के बीच आईपीएल का 62 वां मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला बेहद ही शानदार था. इस मुकाबले के बाद गुजरात के स्टार प्लेयर शुभमन गिल ने भी लैवेंडर जर्सी में फोटो पोस्ट की थी. इस फोटो के नीच के नीच हजारों लोगो ने कमेंट किया था. उनके फैंस भी जानना चाहते हैं की क्यों गुजरात ने अपनी जर्सी का कलर बदला है. दरअसल, गुजरात की टीम कैंसर के खिलाफ लड़ाई के प्रति समर्थन करने के लिए यह जर्सी पहनकर मैदान में उतरी है. इस बात का खुलासा टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने किया है. उन्होंने कहा है की,

“हां, यह कैंसर पीड़ित लोगों को सपोर्ट करने की एक अच्छी पहल है. हमने टीम में कुछ बदलाव किये हैं. विजय शंकर को कल नेट्स में गेंद लगी इसलिए साईं सुदर्शन के साथ-साथ यश दयाल की भी वापसी हुई है. दसुन शानाका भी अपना डेब्यू कर रहे हैं.”

लैवेंडर ही क्यों चुना गया रंग

बता दें की, इस बार आईपीएल ( GT vs SRH) में बहुत कुछ अलग देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से अब गुजरात की टीम लैवेंडर जर्सी में नज़र आई है. बता दें की, लैवेंडर कलर इसलिए रखा गया है क्योंकि, लैवेंडर रंग इसलिए क्योंकि यह सभी प्रकार के कैंसर का प्रतीक है. इस विनाशकारी बीमारी से प्रभावित कई लोगों के शक्तिशाली अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है. हाल में हार्दिक पांड्या ने कहा था की,

देश और दुनिया में कैंसर लाखों लोगों की लड़ाई है. एक टीम के रुप में हम इस खतरनाक बीमारी को लेकर जागरुकता बढ़ाने में अपनी जिम्मेदारी समझते हैं. लैवेंडर जर्सी पहनना कैंसर रोगियों, बचे लोगों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने का हमारा तरीका है.

 

ये भी पढ़ें: Faf du Plessis ने आईपीएल में किया ऐसा कमाल, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के इस खास क्लब में हुए शामिल

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, गुजरात टाइटन्स, लैवेंडर जर्सी,
Exit mobile version