IPL 2022, GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? क्या बारिश डालेगी खलल

By Akash Ranjan On May 6th, 2022
IPL 2022, GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? क्या बारिश डालेगी खलल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 51वें मैच में 6 मई को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक-दूसरे के आमने सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है। यह मैच टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाया जायेगा और ऑनलाइन के लिए डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। इस साल पहली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने हैं। गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक और जीत की ज़रूरत है। गुजरात के पास 10 मैचों से 16 अंक हैं। तो वहीं मुंबई गुजरात का खेल खराब कर सकती है।

गुजरात टाइटंस की नज़रे प्ले ऑफ़ पर

आईपीएल 2022 के इस सीजन में अब तक गुजरात ने कुल 10 मैच खेले हैं जिसमे से टीम ने 8 बार जीत हासिल की है। ग़ौर करने वाली बात है कि 16 अंकों के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज़ है। वहीं मुंबई इंडियंस ने अब तक कुल 9 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 1 में ही जीत दर्ज़ कर पाई है। मुंबई की टीम महज़ 2 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है। मालूम हो कि मुंबई प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं, वहीं गुजरात इस मैच में जीत दर्ज़ कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की फ़िराक़ में है।

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?


Accuweather के अनुसार गुजरात टाइटंस (GT) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) मैच के दिन 6 मई को मुंबई का तापमान बहुत गर्म रहेगा। अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वही ड्यू ने पिछले कुछ मैचों में बड़ी भूमिका नहीं निभाई है और न ही इसका खेल पर बड़ा असर पड़ेगा। हवा के बहने की रफ़्तार 43 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है। ख़ास बात है कि मैच के दौरान तूफान की जरा सी भी आशंका नहीं दिखाई देती है। इस वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगी।

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन…

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, प्रदीप सांगवान/यश दयाल।

Tags: GT vs MI, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियस, मौसम रिपोर्ट,