गौतम गंभीर ने बताया कौन सा खिलाड़ी होगा रोहित शर्मा का सलामी जोड़ीदार, तारीफ करते -करते बुरी तरह से भड़के

By Tanu Chaturvedi On January 3rd, 2023
गौतम गंभीर

नए साल की शुरुआत के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर गौतम गंभीर ने कुछ बातें कही हैं। दरअसल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी के लिए चुना जाए, ये सवाल सभी को परेशान कर रहा है। इसको लेकर पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बीसीसीआई को सलाह दी है।

गौतम गंभीर ने कही ये बात

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस विषय में बोलते हुए ESPNcricinfo से कहा कि,

‘मैं हैरान हूं कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं, क्योंकि किसी बल्लेबाज ने पिछली पारी में दोहरा शतक बनाया है, इसलिए ईशान किशन ही सलामी बल्लेबाज होना चाहिए। 35वें ओवर में 200 रन बना दिए थे, इसलिए आप ईशान किशन से आगे किसी को नहीं देख सकते। उन्हें और लंबा समय देना होगा।’

गौतम ने इशान किशन को लेकर आगे कहा कि,

‘वह विकेट के पीछे भी कारगर साबित हो सकते हैं, इसलिए वह आपके लिए दो काम कर सकते हैं। तो मेरे लिए, यह चर्चा नहीं होनी चाहिए। अगर किसी और ने दोहरा शतक बनाया होता, तो मुझे लगता है कि हम उस व्यक्ति से बहुत खुश होते, लेकिन ईशान किशन के साथ हम खुश नहीं दिख रहे हैं क्योंकि हम अभी भी अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात करना जारी रखते हैं। मेरे लिए सलामी बल्लेबाजी की बहस खत्म हो गई है।’

इसलिए लिया ईशान किशन का नाम

गौतम गंभीर की ओर से ईशान किशन को रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में इसलिए चुना गया क्योंकि ईशान इन दिनों घरेलू मैच में भी अपने फॉर्म में चल रहे हैँ। ईशान किशन ने अपना पहला मैच खेलते हुए दोहरा शतक जड़ दिया था। ईशान ने अपने पारी में 131 गेंदो में 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रनों की पारी खेली थी।

Tags: ईशान किशन, गौतम गंभीर, टीम इंडिया, रोहित शर्मा,
Exit mobile version