आईपीएल में कप्तान के तौर पर गौतम गंभीर ने लिए 5 अहम फैसले जिसने बदल कर रख दी लीग की तस्वीर, हमेशा रखी जाएगी याद

By Twinkle Chaturvedi On June 7th, 2022
आईपीएल में कप्तान के तौर पर गौतम गंभीर ने लिए 5 अहम फैसले जिसने बदल कर रख दी लीग की तस्वीर, हमेशा रखी जाएगी याद

आईपीएल (IPL)  दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग हैं। हर साल क्रिकेट फैंस हमेशा इस लीग के शुरू होने का ही इंतजार करते हैं। गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR)आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। गौतम के फैसले ने हमेशा उनकी टीम को बेखौफ अंदाज से खेलना सीखाया हैं और गौतम गंभीर के शानदार कप्तानी के चलते कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने साल 2012 और 2014 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की हैं। आज हम आपको गंभीर के कप्तान के रूप में लिए गए उन फैसलों के बारे में बताने वाले हैं। जिसने आईपीएल की तस्वीर ही बदल दी।

1. मनविंदर बिस्ला को गौतम गंभीर ने 2012 फाइनल में दिया था मौका

कोलकाता नाईट राइडर्स की आईपीएल में चैंपियन बनने की कहानी काफी दिलचस्प हैं। गौतम ने टीम को चैंपियन बनाने के लिए कई बड़े अहम फैसले लिए और सबसे बड़ा फैसला न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का था। मैकुलम की जगह गंभीर ने मनविंदर बिस्ला को मौका दिया था। इस फैसले से गंभीर को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। लेकिन फाइनल मुकाबले में मनविंदर ने 48 गेंदो का सामना करते हुए 89 रनों की पारी खेली और उनकी इस पारी ने केकेआर को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

2. सुनील नारायण को बनाया था ओपनिंग बल्लेबाज

सुनील नारायण बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही अपना शानदार करतब दिखाने के लिए जाने जाते हैं। सुनील पहले लोवर मिडिल ऑर्डर में आकर आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए नजर आते थे। लेकिन उनके बल्लेबाजी को देखते हुए गौतम गंभीर ने उन्हें ओपनिंग बल्लेबाज बनाने का सोचा और फिर सुनील ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में नजर आने लगे। सुनील अब भी कोलकाता का हिस्सा हैं और एक शानदार ऑलराऊंडर के रूप में पूरी तरह से अपने आप को स्थापित को कर चुके हैं।

3. जैक कलिस और शाकिब अल हसन को टीम में रखा

साऊथ अफ्रीका के ऑलराऊंडर जैक कलिस और बांग्लादेश के ऑलराऊंडर भी कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेला करते थे। इन दोनों खिलाड़ियों को एक साथ खिलाने का काम भी गौतम गंभीर ने ही किया था। जैक कलिस ने आईपीएल में केकेआर के लिए 98 मैचों में 2427 रन और 65 विकेट लिए हैं और शाकिब ने 71 मैचों में 793 रन और 63 विकेट अपने नाम किए हैं। अभी ये दोनों खिलाड़ी केकेआर का हिस्सा नहीं हैं।

4. गौतम गंभीर ने आंद्रे रसेल के करियर को संवारा

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। लेकिन उनके खतरनाक बल्लेबाज बनने का श्रेय पूरा गौतम गंभीर को जाता हैं। गौतम ने ही रसेल के प्रतिभा को देखते हुए उन्हें हर प्लेइंग इलेवन में जगह दी जिससे रसेल अपने खेल में हर बारी उभरते रहे हैं और एक कप्तान के रूप में गंभीर ने रसेल का बहुत अच्छा उपयोग किया हैं। रसेल ने अब तक आईपीएल के 98 मैचों में 2035 रन और 89 विकेट अपने नाम किए हैं।

5. गंभीर ने 2014 ऑक्शन में बनाई थी सबसे मजबूत टीम

आईपीएल 2014 की शुरूआत से गौतम गंभीर ने ऑक्शन से पहले ही सबसे मजबूत टीम बना ली थी। जिसने केकेआर को दूसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतवा दी। इस ऑक्शन में केकेआ ने सिर्फ गौतम गंभीर और सुनील नारायण को ही रिटेन किया था। फिर ऑक्शन में युसूफ पठान, शाकिब अल हसन, मनविंदर बिस्ला, मनीष पांडे, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला और क्रिस लिन जैसे दमदार खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदने की योजना बनाई और गौतम की ये तरकीब काम भी आई जब केकेआर ने अपनी दूसरी आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया।

 

 

Tags: आईपीएल, आंद्रे रसेल, कोलकाता नाईट राइडर्स, गौतम गंभीर,
Exit mobile version