IPL 2022 FINAL, GT vs RR, STAT: इस मैच में बने 13 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक पांडया और जोस बटलर ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

By Aditya tiwari On May 30th, 2022
IPL 2022 FINAL, GT vs RR, STAT: इस मैच में बने 13 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक पांडया और जोस बटलर ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के सामने गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) की चुनौती थी. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवरों में मात्र 130 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने 7 विकेट से कर लिया. इस मैच में 13 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) और जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी है.

इस मैच में बने 13 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक पांडया और जोस बटलर ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

1- आईपीएल 2022 में जोस बटलर ने 863 रन बनाए. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) – 973
जोस बटलर – 849*
डेविड वार्नर – 848

2- युजवेंद्र चहल ने फाइनल मुकाबले में 1 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम कर ली है. उन्होंने आईपीएल 2022 में 27 विकेट अपने नाम किए हैं.

3- लॉकी फर्ग्यूसन ने फाइनल मुकाबले में जोस बटलर के सामने 157.3 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी. इसी के साथ उन्होंने उमरान मलिक (UMRAN MALIK) को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

IPL 2022 Final, RR vs GT: आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप के बादशाह बने राजस्थान रॉयल्स के खिलाडी जोस बटलर

4- आईपीएल 2022 में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, राजस्थान की टीम ने 130/9 रन बनाए। ये आईपीएल फाइनल का दूसरा सबसे छोटा टोटल है. बता दें, फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लोएस्ट टोटल बनाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है. आईपीएल 2017 में मुंबई ने राइजिंग सुपर जाएंट्स के खिलाफ 8 विकेट पर 129 रन बनाए थे और एक रन से मैच जीता था.

5- रियान पराग ने आईपीएल 2022 में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

रियान पराग – 17
संजू सैमसन – 14
ईशान किशन (ISHAN KISHAN) – 13

6- हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने फाइनल मुकाबले में 4 ओवर के स्पेल में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसमें राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का भी विकेट शामिल है. ऐसा आईपीएल इतिहास में दूसरी बार हुआ है, जब एक कप्तान ने दूसरे कप्तान को आउट किया है. इससे पहले यह कारनामा 2009 में आईपीएल के फाइनल में हुआ था, जब आरसीबी के कप्तान अनिल कुंबले (ANIL KUMBLE) ने डेक्कन चार्जेस के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट को आउट किया था. अनिल कुंबले ने गिलक्रिस्ट को शून्य के निजी स्कोर पर बोल्ड किया था.

7- युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम कर ली है. वह आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं.

27* (अब तक) – 2022 में युजवेंद्र चहल
26 – 2019 में इमरान ताहिर
26 – 2022 में वनिन्दु हसरंगा
24 – सुनील नरेन 2012 में
24 – हरभजन सिंह (HARBHAJAN SINGH) 2013 में

8- आईपीएल इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब ऑरेन्ज कैप और पर्पल कैप एक ही टीम के खिलाड़ियों ने जीती हो. बता दें, IPL 2022 में चहल को 27 विकेट लेने के लिए पर्पल कैप और जोस बटलर को 863 रन के साथ ऑरेन्ज कैप जीती.

2013 में CSK के लिए माइक हसी और ड्वेन ब्रावो
2017 में SRH के लिए डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार
जोस बटलर (JOS BUTTLER) और युजवेंद्र चहल 2022 में RR के लिए

IPL 2022 FINAL, GT vs RR: हार्दिक पांडया की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास, टूट गया राजस्थान का सपना

IPL 2022 FINAL, GT vs RR: हार्दिक पांडया की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास, टूट गया राजस्थान का सपना

9- आईपीएल 2022 में खिताबी जीत दर्ज करने के साथ ही गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) आईपीएल में ट्रॉफी जीतने वाली 7वीं टीम बन गई है.

10- आईपीएल इतिहास में टेबल टॉपर रहते हुए ट्रॉफी जीतने वाली टीमों की लिस्ट में शामिल हुई गुजरात टाइटंस

2008 में राजस्थान रॉयल्स
2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस (MI)
2022 में गुजरात टाइटन्स

11- हार्दिक पांडया आईपीएल इतिहास में ट्रॉफी जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन गए हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI)
गौतम गंभीर
रोहित शर्मा
हार्दिक पांडया

IPL 2022: वीरेन्द्र सहवाग ने बताया RR की टीम में जोस बटलर की कामयाबी के पीछे है यशस्वी जायसवाल का हाथ, समझिए मामला

IPL 2022: वीरेन्द्र सहवाग ने बताया RR की टीम में जोस बटलर की कामयाबी के पीछे है यशस्वी जायसवाल का हाथ, समझिए मामला

12- हार्दिक पांडया आईपीएल फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं.

अनिल कुंबले (4/16) RCB बनाम डेक्कन 2009
रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) (26 में से 50) MI बनाम सीएसके 2015
हार्दिक पांडया (34 और 3/17) GT बनाम आरआर 2022

13- गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा (ASHISH NEHRA) ने लसिथ मलिंगा और कुमार संगाकारा के खिलाफ एक और फाइनल जीता. इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम की थी.

 

 

Tags: गुजरात टाइटंस, जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स, हार्दिक पांडया,