IND vs PAK: “अपनी तो दिवाली हो गई रे बाबा”- विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी से पाकिस्तान के फोड़ डाले फटाके, फैंस ने जमकर मनाया जश्न

By Twinkle Chaturvedi On October 23rd, 2022
IND vs PAK: "अपनी तो तो दिवाली हो गई रे बाबा"- विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी से पाकिस्तान के फोड़ डाले फटाके, फैंस ने जमकर मनाया जश्न

विराट कोहलीः टी20 वर्ल्ड 2022 में आज 23 अक्टूबर को मेलबर्न के एमसीजी स्टेडियम (MCG STADIUM) में भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) का मुकाबला दोपहर 1ः30 बजे से खेला जा रहा था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी हैं। मैदान को देखते हुए रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने शानदार फैसला लिया था। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट के नुकसान पर 159 रनों पर ही रोक दिया था।

रन चेज के लिए उतरी भारतीय टीम ने 31 रनों पर 4 विकेट खो डाले थे। लेकिन विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) की साझेदारी और विराट कोहली की चमत्कारी पारी ने भारत को 4 विकटों से मैच जीतवा दिया। विराट की पारी ने फैंस को दिवाली गिफ्ट दे दिया।

विराट कोहली की चमत्कारी कारी ने फैंस को दिया दिवाली गिफ्ट

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बहुत जल्दी विकेट खोए। भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL RAHUL) 4 रन और रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) 4 रन पर आऊट हो गए। सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) जो क्रिज पर आते ही शानदार नजर आ रहे थे लेकिन 15 रनों पर ही विकेट गंवा बैठे।

अक्षर पटेल (AXAR PATEL) जिन्हें आज पांच नंबर पर हार्दिक पांड्या से पहले भेजा गया था लेकिन वह भी मात्र 2 रनों पर रन आऊट हो गए। उसके बाद क्रिज पर मौजूद विराट कोहली (VIART KOHLI) और हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) के बीच शानदार साझेदारी हुई।

विराट कोहली ने 53 गेंदो में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82 रनो की नाबाद पारी खेलीू और हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। दोनों के बीच शानदार साझेदारी 137 रनो की साझेदारी ने भारत के जीत की नींव रखी। आज विराट कोहली की पारी के चलते ही भारत ने 4 विकटों से मुकाबला अपने नाम कर भारत का पिछला बदला पूरा कर लिया हैं। फैंस विराट कोहली की पारी की जमकर तारीफ करते हुए नजरल आ रहे हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

Tags: टी20 विश्व कप 2022, भारत बनाम पाकिस्तान, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या,