PAK vs HK: “शारजाह की गर्मी में हुई विकटों की बारिश”- पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे औंधे मुंह गिरी हांगकांग, फैंस का बन गया दिन

By Twinkle Chaturvedi On September 2nd, 2022
PAK vs HK: "शारजाह की गर्मी में हुई विकटों की बारिश"- पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे औंधे मुंह गिरी हांगकांग, फैंस का बन गया दिन

एशिया कप 2022 (ASIA CUP) में सुपर-4 की लड़ाई के लिए ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला पाकिस्तान (PAKISTAN) और हांगकांग (HONGKONG) के बीच 2 सिंतबर को शारजाह स्टेडियम (SHARJAH STADIUM) में खेला जा रहा था। हांगकांग के कप्तान निजाकात खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान (MOH. RIZWAN) के 78 नाबाद रनों के चलते 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम 38 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान ने य़ह मैच पूरे 155 रनों से जीत कर सुपर-4 में धांसू एंट्री मार ली हैं।

पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे झुक गई हांगकांग

सुपर-4 में पहुंचने की जंग के लिए आज हमें हांगकांग और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिली। इस एकतरफे मुकाबले को पाकिस्तान ने 155 रनों से जीत लिया हैं। आज पाकिस्तानी गेंदबाजों द्वारा कमाल का शो देखने को मिला। हांगकांग उनके जाल में फंसती चली गई। और फिर उनके पास बाहर निकलने के लिए कोई चारा नहीं बचा था।

मोहम्मद नवाज (MOH. NAWAZ) जो भारत के खिलाफ हार की एक बड़ी वजह थे, उनके द्वारा डाले गए ओवर में ही हार्दिक पांड्या ने भारत को जीत दिलवाई थी।

आज कमाल की गेंदबाजी करते हुए नजर आए। अपने स्पेल में उन्होने रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ नसीम शाह (NASEEM SHAH) ने 2 विकेट और शादाब खान (SHADAB KHAN) के 4 शानदार विकटों के आगे हांगकांग झुक गई। टीम के प्रदर्शन पर फैंस जमकर अपने विचार साझा करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें फैंस के ट्वीट

https://twitter.com/jeonsharem/status/1565743896365334530?s=20&t=OdYErg7V3dKFsn7Qfc1hQQ

Tags: पाकिस्तान क्रिकेट टीम, पाकिस्तान बनाम हांगकांग, बाबर आजम,