INDW vs SLW: “मारी छोरियों ने छोरों का बदला ले लिया”- भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका पर धाबा बोल दर्ज कर ली धमाकेदार जीत, खुशी से झूम उठे फैंस

By Twinkle Chaturvedi On October 1st, 2022
INDW vs SLW: "मारी छोरियों ने छोरों का बदला ले लिया"- भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका पर धाबा बोल दर्ज कर ली धमाकेदार जीत, खुशी से झूम उठे फैंस

वूमेंस एशिया कप (WOMEN’S ASIA CUP) 2022 की शुरूआत हो चुकी हैं। भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) आज अपना पहला मुकाबला श्रीलंका (SRILANKA) के साथ खेल रही थी श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रॉड्रिग्स (JEMIMAH RODRIGUES) के 76 रनों के चलते 150 रन बनाए थे। बदले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए श्रीलंका को 41 रनों से पटखनी दे दी। भारतीय महिला गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और टीम की पहली जीत पर फैंस फुले नहीं समां रहे हैं।

भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन देख खुशी से झूम उठे फैंस

भारतीय महिला टीम एशिया कप के पहले मुकाबले में आज छाती हुई नजर आयी हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए आज थोड़ी मुश्किल जरूर हुई जब हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना सस्ते में पवेलियन लौट गई। लेकिन जेमिमा रॉड्रिग्स (JEMIMAH RODRIGUES) भूखी शेरनी की तरह मैदान पर डटी रही। जेमिमा ने 53 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

जिसके बाद लक्ष्य श्रीलंकाई टीम को 150 से पहले रोकने का था। इस पर भी भारतीय टीम अपना परचम लहराती हुई नजर आयी। दयालान हेमलता के 3 विकेट, दीप्ति शर्मा (DEEPTI SHARMA) द्वारा एक बार फिर शानदार गेंदबाजी देखने को मिली उन्होने अपने 4 ओवर के स्पेल में 15 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

पूजा वास्त्रकर (POOJA VASTRAKAR) ने भी 2 विकेट और राधा यादव ने 1 विकेट अपने नाम कर श्रीलंकाई टीम को 41 रनों से धूल चटवा दी। श्रीलंकाई टीम 18.2 ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआऊट हो गयी। भारतीय फैंस सोशल मीडिया में जमकर महिला टीम के प्रदर्शन पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

Tags: एशिया कप 2022, जेमिमा राड्रिग्स, भारत बनाम श्रीलंका, भारतीय महिला क्रिकेट टीम,