IND vs SA” “चल-चल निकल पहली फुरसत में निकल”- अर्शदीप सिंह और चाहर के आगे अफ्रीकी टीम की हालत की हुई पस्त, फैंस ने मीम्स के जरिए उठाया लुत्फ

By Twinkle Chaturvedi On September 28th, 2022
IND vs SA" "चल-चल निकल पहली फुरसत में निकल"- अर्शदीप सिंह और चाहर के आगे अफ्रीकी टीम की हालत की हुई पस्त, फैंस ने मीम्स के जरिए उठाया लुत्फ

अर्शदीप सिंहः आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के खिलाफ शानदार जीत के बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) आज 28 सितंबर से साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी शुरू कर रही हैं। जिसका पहला मैच तिरूवनंतपुरूम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम (GREENFIELD STADIUM)  में शाम 7 बजे से खेला जा रहा हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी हैं।

अफ्रीकी टीम आज केशव महाराज के 41 रनों के चलते 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना पायी। आज भारतीय टीम गेंदबाजी करते हुए क्या शानदार नजर आयी हैं। भारतीय टीम कब से अपने गेंदबाजी के वजह से ट्रोल होती नजर आई थी, लेकिन आज भारत की शानदार गेंदबाजी चर्चा का विषय बना गई हैं।

अर्शदीप सिंह और चाहर की फिरकी में फंसी अफ्रीकी टीम

भारत की गेंदबाजी एशिया कप के दौरान से बहुत ही ठंडे रस्ते में चल रही थी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बुमराह की वापसी से लगा की गाड़ी पटरी पर आएगी। लेकिन बुमराह भी अपने 4 ओवरों में अर्धशतक पूरा करते दिखे थे। लेकिन आज भारतीय टीम थोड़ी बदली हुई नजर आयी। जिसमें आज तीन नए गेंदबाज शामिल थे।

अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) और दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) ने आज पावरप्ले में खेल को पूरी तरह समाप्त करने का सोचा। दीपक चाहर ने पहले ओवर में एक विकेट लेकर भारत को जादुई शुरूआत दी। उसके बाद अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में 3 विकेट चटकाकर पूरी तरह गेम की बदल डाला।

अर्शदीप ने आज 3 विकेट, चाहर ने 2 विकेट और हर्षल ने 2 विकेट और अक्षर ने 1  विकटों से साऊथ अफ्रीकी टीम को रनों पर रोक दिया। भारतीय गेंदबाजों द्वारा आज अविश्वसनीय गेंदबाजी देखने को मिली। भारतीय फैंस भी आज पूरा इस खेल का लुत्भ उठाते हुए नजर आए हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

https://twitter.com/ziaf123/status/1575121919765925888?s=20&t=UPFmA0r5NipxhfBu01ZOJA

 

Tags: अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम,