NZ vs AFG: “पूरा मूड खराब कर दिया”- टी20 वर्ल्ड कप में एक और मैच चढ़ा बारिश की भेंट, फैंस ने ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी

By Twinkle Chaturvedi On October 26th, 2022
न्यूजीलैंड

ICC टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 26 अक्टूबर का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) के बीच मेलबर्न (MELBOURNE) में खेला जाने वाला था। लेकिन आज पहले मैच के खत्म होने के पहले ही मेलबर्न में बारिश ने अपना कहर बरपा दिया जिसके चलते पहले मैच को आयरलैंड (IRELAND) ने जीत लिया था। आज मेलबर्न की बारिश ने रूकने का नाम नहीं लिया और फिर मैच रद्द हो गया। दोनों टीमों को 2 पाइंट्स को शेयर करना पड़ा। जिसके बाद फैंस जमकर (ICC) अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं।

बारिश के चलते फिर रद्द हुआ मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2022 आस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया हैं लेकिन अब तक ऐसा एक भी दिन नहीं आया जब बारिश ने खेल के ऊपर अपना साया ना दिखाया हो। लगभग हर मैच में बारिश ने अपना खेल खेला हैं। आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच बिना एक भी गेंद डालें रद्द किया गया हैं। इससे पहले जिम्बाब्वे और साऊथ अफ्रीका का मैच रद्द किया गया था।

आज इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच हुए मुकाबले में बारिश के चलते डीएलएस (DLS)  नियम लगाकर मैच को खत्म किया गया। आयरलैंड ने 5 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। इस नतीजे को कोई पंसद कर रहा हैं तो कोई नहीं। लेकिन आईसीसी (ICC)  पर क्रिकेट फैंस जमकर बम फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। आज का मैच रद्द होने के बाद फैंस आईसीसी (ICC) के ऊपर जमकर बरसते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

Tags: आईसीसी, टी20 वर्ल्ड कप 2022, न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान,