INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम मैच भले ही हार गई हो, मगर रेणुका सिंह के गेंदबाजी के जलवे ने सोशल मीडिया को बनाया दीवाना

By Twinkle Chaturvedi On July 29th, 2022
INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम मैच भले ही हार गई हो, मगर रेणुका सिंह के गेंदबाजी के जलवे ने सोशल मीडिया को बनाया दीवाना

रेणुका सिंह ठाकुरः  महिला क्रिकेट को पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (INDIAN WOMEN CRICKET TEAM) बर्मिघंम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (COMMON WEALTH GAMES 2022) में चमकती हुई नजर आ रही हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला मैच आज भारतीय महिला टीम और आस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच एजेब्सटन में खेला गया। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर के 52 और शेफाली वर्मा (SHEFALI VERMA)  के 48 रनों की मदद से भारतीय टीम ने 155 रनों का लक्ष्य आस्ट्रेलिया को दिया। बल्लेबाजी के लिए उतरी आस्ट्रेलिया की टीम को शुरूआती झटके मिले लेकिन टीम ने लक्ष्य की प्राप्ति कर रोमांचक तरीके से 3 विकटों से जीत प्राप्त कर ली हैं। भारत के हारने के बाद भी भारतीय महिला गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर (RENUKA SINGH) ने विरोधी टीम की हवाईयां ही उड़ा दी।

रेणुका सिंह की धारदार गेंदबाजी के आगे फेल हुई आस्ट्रेलिया

कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) ने शानदार तरीके से किया हैं। भारत भले ही मैच नहीं जीता पायी, लेकिन खिलाड़ियों ने शानदार खेल का जौहर दिखाया हैं। पहले भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। भारतीय महिला खिलाड़ी रेणुका सिंह ठाकुर (RENUKA SINGH) आज शानदार गेंदबाजी करती हुई नजर आयी।

रेणुका सिंह ठाकुर ने आज 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर आस्ट्रेलिया (AUSTRLAIA) के टॉप ऑर्डर को अपना निशाना बनाया। रेणुका सिंह ने आज 4 विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। रेणुका के शानदार प्रदर्शन से सोशल मीडिया उनपर काफी ज्यादा प्यार लुटा रहे हैं। लोग जमकर उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें ट्वीट

Tags: भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, रेणुका सिंह,