इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, इमोशनल हुए फैंस

By Akash Ranjan On June 28th, 2022
इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, इमोशनल हुए फैंस

इंग्लैंड (England) के 2019 विश्व कप (World Cup 2019) विजेता कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास की घोषणा की है। कप्तान इयोन मोर्गन ने नीदरलैंड के खिलाफ लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। काफी लंबे समय से वो अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे और अब उन्होंने फैंस को बड़ा झटका दे दिया है। हालांकि कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द ही लिमिटेड फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा सौंप देंगे। लेकिन, मोर्गन (Eoin Morgan) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है।

इयोन मोर्गन ने संन्यास लेकर फैंस को दिया झटका

महज 35 साल की उम्र इयोन मोर्गन ने इंटरनेशल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने मंगलवार की शाम इस बारे में जानकारी दी है। फिलहाल इस खबर के बारे में जानने के बाद उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है और इसका अंदाजा सोशल मीडिया के जरिए लगाया जा सकता है।

मोर्गन (Eoin Morgan) काफी वक्त से आउट फॉर्म में चल रहे थे। नीदरलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज के लगातार 2 मैच में बिना खाता खोले ही वो पवेलियन लौट गए थे और तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। कहीं न कहीं उन पर कप्तानी का भी दबाव था। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से उन्होंने संन्यास लेना जरूरी समझा।

इयोन मोर्गन ने सिर्फ 16 टेस्ट मैच खेले

इयोन मोर्गन ने 16 टेस्ट भी खेले लेकिन इनमें वह सिर्फ 700 रन बना पाए। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला। मोर्गन की विरासत को हालांकि साढ़े सात साल इंग्लैंड की उनकी कप्तानी के रूप में याद किया जाएगा जिस दौरान इंग्लैंड की टीम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी-20 क्रिकेट दोनों में दुनिया की नंबर एक टीम बनी।

उन्होंने 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से पहले सर एलिस्टेयर कुक की जगह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम की कमान संभाली और उस विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद टीम के क्रिकेट में आमूलचूल बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई।

इयोन मोर्गन को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

Tags: इंग्लैंड, इयोन मोर्गन, संन्यास,