इंग्लैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम की कर दी मदद, आईसीसी रैकिंग में रोहित शर्मा की टीम का बढ़ा दबदबा

By Adeeba Siddiqui On January 30th, 2023
भारतीय टीम (इंग्लैंड)

इंग्लैंड की भारत को नीचे गिराने के सपने को साउथ अफ्रीका की टीम ने चकना चूर कर दिया है. आपको बता दें की भारत ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली है जिसमें भारत ने पूर्व बहुमत से जीत हासिल करी है. वहीं इस जीत के साथ भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर आ गई है.

वहीं अब इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जानी थी जिसमें अगर इंग्लैंड की टीम पूर्व बहुमत से जीत हासिल कर लेती तो वो इस रैंकिंग में भारत को उसकी जगह से हिला सकती थी. भारतीय टीम की जगह पर खतरा बना हुआ था. लेकिन इंग्लैंड के इस अरमान पर साउथ अफ्रीका ने पानी फेरा चलिए जानते हैं कैसे.

पूर्व बहुमत से जितना था जरूरी

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच के वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम को पूरी तरह यानी पूर्व बहुमत से जीत अपने नाम करनी थी. लेकिन ऐसा हो न सकेगा. क्योंकि साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 27 रनों से बाजी मार ली. इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज में 1–0 की बढ़त हासिल कर चुकी है.

साउथ अफ्रीका की इसी जीत के साथ भारतीय टीम के वनडे में नंबर 1 पर बने रहने के रास्ते को साफ ही रखा है. अब अगर इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में जीत भी हासिल कर ली तो भी भारत की जगह पर खतरा नहीं होगा.

पहले वनडे में इंग्लैंड ने गंवाया दांव

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हाल में खेले गए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को हार मिली जिसके बाद उसका रेटिंग पॉइंट 113 से 111 हो गया है. वहीं इसी के साथ टीम दूसरे से चौथे स्थान पर आ गई है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात करें तो वो 112 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गई है. न्यूजीलैंड की टीम 111 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान से तीसरे स्थान पर आ गई है.

वहीं बात करें इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच के पहले वनडे मैच की तो इसमें साउथ अफ्रीका ने 299 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा था. इस लक्ष्य को चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अच्छी शुरुवात की थी. इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने शतकीय पारी खेली और डेविड मिलान ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं दोनो ने मिल कर 146 रनों की शानदार साझेदारी निभाई. लेकिन कुल मिला कर इंग्लैंड की टीम 271 रनों तक ही पहुंच सकी और 44.2 में 271 रनों पर ऑल आउट हो गई और जीत साउथ अफ्रीका की हुई.

Tags: आईसीसी वनडे रैकिंग, इंग्लैंड, भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका,