England Tour of Pakistan: 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची इंग्लैंड टीम के साथ हुआ खिलवाड़, वायरल Video ने खोली पोल

By Akash Ranjan On September 16th, 2022
England Tour of Pakistan: 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची इंग्लैंड टीम के साथ हुआ खिलवाड़, वायरल Video ने खोली पोल

17 साल बाद इंग्लैंड क्रिकेट (England Tour of Pakistan) की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई है। इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम और पाकिस्तान के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। हालांकि इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान की इंटरनेशनल फ़जीहत होनी शुरु हो चुकी है। पाकिस्तान की फजीहत की वजह एक वीडियो है जो खुद एक पाकिस्तानी पत्रकार ने शेयर किया है। इस वीडियो में दिखाया गया कि कैसे कराची की टूटी सड़कों से इंग्लैंड की टीम को जूझना पड़ा और इसके बाद पाकिस्तानी सरकार को लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

टूटी सड़क से होटल पहुंची इंग्लैंड की टीम

बता दें इंग्लैंड की टीम पूरे 17 साल बाद पाकिस्तान पहुंची है। पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ लेकिन जैसे ही इंग्लिश टीम की बस होटल के लिए रवाना हुई उसे टूटी सड़क का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी पत्रकार ने एक वीडियो के जरिए दिखाया कि कैसे इंग्लैंड की टीम बस कराची की टूटी सड़कों से गुजरी। पत्रकार शाहिद हाश्मी ने लिखा,

‘इंग्लैंड की टीम इस सड़क से मूव एन पिक होटल गई। बहुत ही दुखद और आहत हूं। कम से कम इंटरनेशनल टीम के लिए इस सड़क की मरम्मत की जानी चाहिए थी। कम से कम गड्ढे तो भरने चाहिए थे।’

पाकिस्तान-इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

बता दें पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का मौका होगा। टी20 मैचों की सीरीज के पहले चार मैच कराची और आखिरी 3 मैच लाहौर में खेले जाएंगे। सीरीज का आगाज 20 सितंबर से हो रहा है वहीं सीरीज का समापन 2 अक्टूबर को होगा।

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम-

बाबर आजम, शादाब खान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शहनवाज दहानी, शान मसूद और उस्मान कादिर, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, आमिर जमाल, अबरार अहमद, आसिफ अली।

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट, टी20 सीरीज, पाकिस्तान,