पाक के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले England के कोच हुए चोटिल, पाकिस्तानी टीम को भी लगे 3 बहुत बड़े झटके

By Satyodaya On September 18th, 2022
पाक के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले England के कोच हुए चोटिल, पाकिस्तानी टीम को भी लगे 3 बहुत बड़े झटके

अभी भी इंग्लैंड (England) के टीम 7 T20 मैचों की सीरीज खेलने के इरादे से पाक के दौरे पर है। 20 सितंबर से यह सीरीज स्टार्ट होगी, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड के कैंप से एक खबर सामने आई है। असल में, प्रैक्टिस के चलते इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच को चोट लग गई है। उनके अतिरिक्त तीन और लोगों पर भी बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिनमें दो खिलाड़ी और दूसरे कोच का नाम शामिल है । पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच T20 मैचों की सीरीज 20 सितंबर से चालू होगी। यह सभी मुकाबले पाकिस्तान के 2 शहरों में होंगे, जिनका नाम कराची और लाहौर है। सीरीज की शुरुआत कराची से हो रही है।

सामने आई बड़ी अपडेट

17 सितंबर को जब पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें मैदान पर आई तो चोट लगने के कारण इंग्लैंड असिस्टेंट कोच को चोट लगी जिसके बाद वो मैदान से बाहर हो गए। फिर पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान को चोट लग गई, उनके अलावा एक दूसरे कोच और खिलाड़ी का हाल तो ऐसा था कि मैदान पर ही वह नहीं दिखाई दिए।

नयी 4 अपडेट

-पाकिस्तान में अपनी टीम के साथ अभ्यास करते हुए पहले तो इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच रिचर्ड डाउसन को हिप इंजरी हो गई। इस इंजरी के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर ले जाया गया। इंग्लिश टीम के असिस्टेंट कोच को लेकर आगे की अपडेट 18 सितंबर यानी कि आज आने वाली है।

-फिलहाल इंग्लैंड के कोच इंजर्ड हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी अनफिट हो रहे हैं। 17 सितंबर को शादाब खान इंजरी के परेशान दिखे बॉलिंग सेशन तो उन्होंने किया लेकिन बाद वह टीम मेडिकल के ऑफिसर डॉक्टर नजीबुल्लाह के पास मिले। उसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी प्रैक्टिस नहीं की अपने किट को समेट कर सीधे ड्रेसिंग रूम पहुंचे।

-पाकिस्तान के बॉलिंग कोच शॉन टेट को भी लेकर खबर है कि वह बीमार है जिसके चलते वह प्रैक्टिस के दौरान साथ में नहीं दिखाई दिए।

-पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी एशिया कप के दौरान अनफिट दिखाई दिए और उसका असर कराची में प्रैक्टिस सेशन के दौरान में नजर आया। मोहम्मद रिजवान यहां प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरे उन्हें आराम दिया गया।

इसे भी पढ़ें-IC vs GG: ‘इन दोनों को IPL में वापस खिलाओ’ लीजेंड्स लीग के पहले मैच में ही 2- 2 शतक देख फैंस हुए गदगद, शेयर कर रहे मजेदार मीम्स

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, पाकिस्तान क्रिकेट, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान,