England के इस बेहतरीन गेंदबाज ने 145 साल के टेस्ट इतिहास में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

By Satyodaya On August 27th, 2022
England के इस बेहतरीन गेंदबाज ने 145 साल के टेस्ट इतिहास में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

इंग्लैंड (England) में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। इन्हीं में से घातक गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम तो सभी को मालूम होगा। इन्होंने अपने कातिलाना अंदाज से गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को कई सारे मैच जिताए हैं। अभी हाल ही में इस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे घरेलू टेस्ट मैच बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम बना लिया है। दरअसल इन्होंने यह रिकार्ड 145 साल के टेस्ट इतिहास में बनाया है अभी तक यह रिकॉर्ड किसी ने नहीं बनाया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में की थी। 40 साल के इस खिलाड़ी ने जो कारनामा कर दिखाया है उसे सुनकर हर कोई हैरान है।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल आपको बता दें जेम्स एंडरसन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैनचेस्टर में दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे थे इस दौरान इन्होंने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है ‌। 40 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने घरेलू मैदान पर 100 वां टेस्ट मैच पूरा कर लिया है।

इन्होंने यह कारनामा मैनचेस्टर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कर दिखाया है। जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अपने करियर में 174 टेस्ट मैच खेले हैं। इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय टीम के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।

बड़ा रिकॉर्ड बनाकर सचिन तेंदुलकर को कर दिया पीछे

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट करियर में यह रिकार्ड बनाकर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे कर दिया है। वैसे तो अपने करियर में 72 खिलाड़ियों ने 100 टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन किसी ने भी घर में 100 से अधिक टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर को भी इन्होंने पीछे छोड़ दिया है।

सचिन तेंदुलकर ने भारत में 94 घरेलू टेस्ट मैच खेले हैं। उसके बाद इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड 91 घरेलू टेस्ट मैच खेले हैं वही एलिस्टर कुक ने भी 89 घरेलू टेस्ट मैच खेले हैं। इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जेम्स एंडरसन ने घरेलू टेस्ट मैच में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें-INA vs PAK: पाकिस्तान का यह खिलाड़ी चाहता है विराट कोहली जल्द लगाए शतक, कर रहा है फॉर्म में लौटने की दुआ

Tags: इंग्लैंड, जेम्स एंडरसन,