ENG vs IRE: “टूर्नामेंट जीतने के दावेदार को हरा कर…” इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत के बाद भावुक हुए आयरलैंड के कप्तान, इन्हे दिया सारा क्रेडिट

By Akash Ranjan On October 26th, 2022
ENG vs IRE: “टूर्नामेंट जीतने के दावेदार को हरा कर…” इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत के बाद भावुक हुए आयरलैंड के कप्तान, इन्हे दिया सारा क्रेडिट

आयरलैंड ने टी20 विश्व कप 2022 (T20 WORLD CUP) में बुधवार को बड़ा उलटफेर किया। आयरलैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में इंग्लैंड जैसी धाकड़ टीम के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 19.2 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। कप्तान एंड्रयू बिलबिर्नी (Andrew Balbirnie) ने 47 गेंदों में 62 रन की पारी खेली।

वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड खराब शुरुआत से जूझता रहा। इंग्लैंड ने जब 14.3 ओवर में पांच विकेट पर 105 रन बनाए थे तो बारिश आ गई और फिर आगे का खेल नहीं हो पाया। ऐसे में डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार इंग्लैंड को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में आयरलैंड टीम के कप्तान एंड्रयू बिलबिर्नी को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। आइये जानते हैं कि कप्तान ने इंग्लैंड के जीत का क्रेडिट किसे दिया?

एंड्रयू बिलबिर्नी ने खुद को और इन्हें दिया जीत का क्रेडिट

दरसअल, आयरलैंड ने दूसरी बार इंग्लैंड को हराया है। इससे पहले साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आयरलैंड की जीत के बाद कप्तान एंड्रयू बिलबिर्नी ने कहीं ना कहीं ये कहते हुए इंग्लैंड पर तंज कस दिया की हमने टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार टीम को ही हरा दिया हैं। जीत के बाद कप्तान ने कहा,

‘हम सात विकेट गंवाकर निराश थे। उनके गेंदबाज़ों के पास अच्छी विविधता थी। लेकिन लॉर्केन टकर और मेरी साझेदारी के समय हम बढ़िया स्थिति में थे।’

उन्होंने (Andrew Balbirnie) आगे कहा,

‘यह अद्भुत है। एक तरह से भावुक कर देने वाला है। टूर्नामेंट जीतने के दावेदार टीम के ख़िलाफ़ जीत अद्भुत है। कुछ प्रशंसकों ने यहां ठहरने का अपना समय बढ़ा दिया है। उनका समर्थन अद्भुत रहा है और घर वापस जाने के बाद खेल के विकास में आगे बहुत कुछ करना है।’

बिलबिर्नी ने बल्ले से तो लिटिल ने गेंद से मचाया कोहराम

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ एंड्रयू बिलबिर्नी (Andrew Balbirnie) ने 47 गेंदों में 62 रन की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी में दो छक्के और पांच चौके शामिल थे। बलबिरनी के इस आतिशी पारी पर विपक्षी टीम के स्पिन गेंदबाज लियाम लिविंगस्टोन ने अंकुश लगाया।

उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान को एलेक्स हेल्स के हाथों कैच आउट कराया। आयरलैंड की ओर से जॉश लिटिल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर के स्पेल में महज 16 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाये। विपक्षी टीम के कप्तान जोस बटलर और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को लिटिल ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Tags: इंग्लैंड, एंड्रयू बलबिरनी, टी20 विश्व कप 2022,