IND vs ENG: गिल की बत्ती गुल होने के बाद भी नहीं सतर्क हुए पुजारा! एक ही तरह से एंडरसन ने दोनों ओपनर्स को सस्ते में लपेटा, देखें वीडियो

By Akash Ranjan On July 1st, 2022
IND vs ENG: गिल बत्ती गुल होने के बाद भी नहीं सतर्क हुए पुजारा! एक ही तरह से एंडरसन ने दोनों ओपनर्स को सस्ते में लपेटा, देखें वीडियो

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th) के बीच 5वां टेस्ट मैच 1 जुलाई (शुक्रवार) यानी आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम (Edgbaston Stadium) में शुरू हो चूका है। यह मैच पिछले साल हुई भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला का समापन मैच है। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। इस सीरीज के आख़िरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कप्तानी करते नज़र आ रहे है।

टॉस हार कर इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीमइंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया के दोनों ओपनर 18 ओवर में आउट हो गए। दोनों को इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने शिकार बनाया। खास बात ये रही कि जिस तरह एंडरसन ने शुभमन गिल (Shubman Gill) का शिकार किया, ठीक उसी तरह चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भी चलता किया।

उसी तरह बीट हुए पुजारा

सटीक लाइन और लैंथ पर पड़ी इनस्विंगर गेंद पर शुभमन गिल (Shubman Gill) बीट होकर जैक क्रॉले के हाथों आउट हुए थे। ठीक इसी तरह चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी आउट हुए। 18वें ओवर में पुजारा 46 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे थे। एंडरसन ने लास्ट बॉल डाली, तो इस गेंद को एक्स्ट्रा बाउंस मिला और अंदर आते हुए पुजारा को बीट कर गई। पुजारा ने इसे रोकने के लिए बल्ला चलाया, लेकिन वे बेबस रहे और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए जैक क्रॉले के हाथों में चली गई। ये ठीक उसी तरह था, जिस तरह गिल आउट हुए थे।

बारिश ने मैच में डाला खलल

मैच में बारिश ने खलल डाला और इसकी वजह से लंच जल्दी कर दिया गया। लंच तक भारत ने 2 विकेट पर 53 रन बना लिए थे। लंच के बाद टीम इंडिया (Team India) की पारी और ज़्यादा लड़खड़ा गई। हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) 53 गेंदों में 20 और विराट कोहली (Hanuma Vihari)19 गेंदों में 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। एंडरसन ने 13 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटका दिए हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने 9 ओवर में 25 रन दे कर 1 विकेट अपने नाम किये है। जबकि मैथ्यू पॉट्स (Matty Potts) ने 9 ओवर में 39 रन दे कर 1 विकेट चटकाने में क़ामयाब रहे है। फ़िलहाल आधी भारतीय टीम महज़ 105 रन पर आउट हो गई है। अब देखना होगा कि इसके बाद भारत किस तरह उबरती है।

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन:

1 शुभमन गिल, 2 चेतेश्वर पुजारा, 3 हनुमा विहारी, 4 विराट कोहली, 5 श्रेयस अय्यर, 6 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7 रवींद्र जडेजा, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 मोहम्मद शमी, 10 मोहम्मद सिराज, 11 जसप्रीत बुमराह (कप्तान)

Tags: IND vs ENG, चेतेश्वर पुजारा, जेम्स एंडरसन, शुभमन गिल,