ENG vs AFG : टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच, जाने क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI?

By Akash Ranjan On October 22nd, 2022
ENG vs AFG : टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच, जाने क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI?

आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2022 (ICC T20 WC 2022) के सुपर 12 स्टेज का आगाज़ 22 अक्टूबर शनिवार से होने वाला है। पहले दिन एक तरफ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें होंगी तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान के खिलाड़ी होंगे। जब टूर्नामेंट शुरू हुआ था तो 16 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। लेकिन अब सिर्फ 12 टीमें बची हैं।

वेस्टइंडीज़, नामीबिया, स्कॉटलैंड और यूएई विश्वकप से बाहर हो गई हैं। जबकि श्रीलंका, नीदरलैंड्स, आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि सुपर 12 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की क्या प्लेइंग-XI हो सकती है।

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होगी कांटे की टक्कर

इंग्लैंड के लिए वर्तमान में उसका टॉप ऑर्डर सबसे बड़ी ताकत है। बटलर, हेल्स और मलान किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। मोइन अली और लिविंगस्टन गेंद और बल्ले से समान रूप से प्रभावशाली हैं। गेंदबाजों में मार्क वुड और सैम कुरेन पर्थ में धमाल मचा सकते हैं।

कागजों में भले ही इंग्लैंड का पक्ष मजबूत नजर आ रहा हो, लेकिन अफगानिस्तान अपने प्रदर्शन से चौंकाने का माद्दा रखती है। रहमानुल्ला, इब्राहिम जादरान और नजीबुल्लाह जैसे खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। राशिद और मुजीब उर रहमान दुनिया के श्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में शुमार हैं।

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच अब तक दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। दोनों मैच इंग्लिश टीम के पक्ष में रहे। टी-20 विश्व कप 2012 के दौरान दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हुई थी, तब इंग्लैंड ने मैच 116 रनों से जीता था। अफगानिस्तान टीम उस मैच में 80 रन पर ही ढेर हो गई थी।
दूसरा मैच 2016 के संस्करण के दौरान खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 15 रन की जीत दर्ज की थी।

ENG vs AFG : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI – डेविड मलान, एलेक्स हेल्स, मोईन अली, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, टाइमल मिल्स

अफगानिस्तान की प्लेइंग XI – नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, रहमतुल्लाह गुरबाज, फजलहक फारुखी, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, राशिद खान।

Tags: आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2022, इंग्लैंड और अफगानिस्तान, संभावित प्लेइंग-XI,