IND vs ENG: मैन ऑफ द सीरीज जो रूट ने अपनी सफलता पर दिया बड़ा बयान, बताया भारत के खिलाफ क्या था प्लान

By Twinkle Chaturvedi On July 5th, 2022
जो रूट

जो रूटः भारतीय टीम (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच पिछले साल खेली गयी टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच आज 1 जुलाई से एजेब्सटन (EDGBASTON) में खेला जा रहा था। आज 5 जुलाई को इस टेस्ट मैच का पांचवा और फाइनल दिन चल रहा था। भारतीय टीम द्वारा रखे गए 378 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने जो रूट (JOE ROOT) और जॉनी बेयस्टो (JOHNY BAIRSTOW) की शतकीय पारी से आसानी से प्राप्त करते हुए 7 विकटों से जीत प्राप्त कर ली हैं।

दोनों ही टीमों के बीच यह सीरीज 2-2 के बराबरी पर खत्म हुई हैं। जो रूट ने 142 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई दी हैं। इस टेस्ट सीरीज में शानदार खेल खेलने के लिए रूट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया हैं।

खेल से हटने के बारे में कभी नहीं सोचा था- जो रूट

Joe Root becomes first England batter to amass 17,000 international runs

Joe Root becomes first England batter to amass 17,000 international runs

इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट (JOE ROOT) भारत के खिलाफ चल रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के पहली पारी में 31 रन पर ही आऊट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में शायद उन्होने ठान ही लिया था कि वो मैच जीतवा कर ही पवेलियन लौटेंगे। रूट मे दूसरी पारी में 142 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई।

रूट ने अपनी इस शतकीय पारी से सीरीज में 105.28 की स्ट्राइक रेट और 4 शतकों की मदद से 737 रन बनाए हैं। जो कि अविश्वसनीय हैं। रूट को सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया हैं। मैन ऑफ द सीरीज बनने के बाद रूट ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा-

“मुझे खेलना पसंद है। यह इतना सरल है। पिछले चार हफ्तों में माहौल बहुत अच्छा रहा है और लोग मज़े कर रहे हैं। जब हम इसका पीछा कर रहे थे तो पूरी स्पष्टता थी और पूरा विश्वास था। खेल से हटने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा था। कई प्यारे खिलाड़ी हैं और स्टोक्स को सभी का समर्थन प्राप्त है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी का मनोरंजन करें और इसे मज़ेदार बनाए रखें।”

हम आत्मविश्वास की लहर पर सवार हैं- जो रूट

joe root and jonny bairstow

joe root and jonny bairstow

इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए ही यह टेस्ट मैच अपने नाम किया हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले अच्छी शुरूआत दिलवाई। फिर रूट और बेयस्टो ने कमाल की पारी खेलते हुए जीत अर्जीत कर ली हैं। इंग्लैंड की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। जो रूट ने आगे बात करते हुए कहा-

“अभी भी जॉनी का बल्ला देखना शानदार है, मैं बस उसे स्ट्राइक देना चाहता था। मैंने स्वीकार किया है कि आपको हर समय सफलता नहीं मिलेगी। 5-10 साल के बच्चे के रूप में, मज़े करना वही है जो आप चाहते हैं और यही करियर का सबसे सुखद हिस्सा है।”

“न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद हम आत्मविश्वास की शानदार लहर की सवारी कर रहे हैं। दो सलामी बल्लेबाजों ने हमें जो शुरुआत दिलाई, वह शानदार थी और उन्होंने फिर से दबाव बनाया। इसने हमारे लिए इसे और अधिक आसान बना दिया।”

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, जॉनी बेयस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, भारत बनाम इंग्लैंड,