ENG vs NZ: इंग्लैंड के खिलाड़ी जैक लीच फील्डिंग करते वक्त सिर के बल गिरे, टेस्ट मैच से हुए बाहर इस खिलाड़ी को चुना गया रिप्लेसमेंट

By Twinkle Chaturvedi On June 2nd, 2022
ENG vs NZ: इंग्लैंड के खिलाड़ी जैक लीच फील्डिंग करते वक्त सिर के बल गिरे, टेस्ट मैच से हुए बाहर इस खिलाड़ी को चुना गया रिप्लेसमेंट

इंग्लैंड (ENLAND)  और न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND)  के बीच लंदन के लॉर्डस में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। लेकिन जेम्स एंडरसन के शानदार बॉलिंग स्पेल से टीम 132 के स्कोर पर ही ऑलआऊट हो गयी। पहले टेस्ट मुकाबले में एक घटना घटित हुई। दरअसल इंग्लैंड के स्पीनर जैक लीच को फील्डिंग करते वक्त सिर में चोट लग गई। और इस चोट से एक लक्षण सामने आया जिसकी वजह से उन्हें खेल से बाहर होना पड़ा।

जैक लीच को लगी सिर पर चोट हुए इस लक्ष्ण के शिकार

England vs India: Jack Leach jokes cricket technology is a 'bit like VAR' after umpiring controversy | The Independent

इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच न्यूजीलैंड की पारी में फील्डिंग कर रहे थे। लीच न्यूजीलैंड की टीम का चौका रोकने की कोशिश कर रहे थे। तभी वो सिर के बल गिर गए। सिर में चोट लगने के बाद उनका कनकसन टेस्ट हुआ। इस टेस्ट में पता चला कि उनमें कनकसन के लक्ष्ण पाए गए हैं। कनकसन सिर में चोट के प्रहार पर होता हैं। मेडिकल टीम के निर्देश में उनको मैच से बाहर होने का निर्देश मिला हैं। जैक लीच टेस्ट मैट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर मैथ्यू पार्किंसन को रिप्लेसमेंट को तौर पर चुना गया हैं।ॉ

इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक टि्वटर अकाऊंट पर जैक लीच की चोट और उनके रिप्लेसमेंट के बारे में जानकारी दी है

पहले पारी में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ

Image

तीन टेस्ट मैचों की पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड काफी शानदार काम कर रही हैं। केन विलियम्सन ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 40 ओवर में ही न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया। केन विलियम्सन की चीम 132 के स्कोर पर ऑल आऊट हो गई। जेम्स एंडरसेन, मैटी पॉट्स और स्टुअर्ट ब्राड के शानदार स्पेल से कीवी टीम कुछ भी नहीं कर पाई।

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, केन विलियम्सन, जैक लीच, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, बेन स्टोक्स,